MP Weather Update: एमपी के 27 शहर तेज गर्म, आज 9 शहरों में लू का अलर्ट, चलेगी गर्म हवाएं

MP Weather: मौसम विभाग का पूर्वानुमान जारी, 25 अप्रैल तक एमपी के पूर्वी हिस्से में लू का अलर्ट है।

MP Weather Update

हाइलाइट्स

  • मौसम विभाग का एमपी में लू का अलर्ट
  • तीसरे दिन भी सीधी में पारा 44 डिग्री
  • महानगरों में पारा 40 या इससे अधिक

MP Weather Update: सूरज (Sun) के तेवर अब भी तेज है। गर्म हवाओं (Hot winds) के साथ पारा बढ़ा हुआ है। लगातार दूसरे दिन 21 अप्रैल, सोमवार को भी सीधी (Sidhi) में पारा 44 डिग्री के पार रहा। दो दर्जन से अधिक शहरों में पारा 40 डिग्री या इससे अधिक रहा। 22 अप्रैल, मंगलवार को भी प्रदेश में धूप तेज रहेगी।

भोपाल, उज्जैन, जबलपुर में तेज गर्मी

सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के मुताबिक, अगले कुछ दिन गर्मी बनी रहेगी। 22 अप्रैल, मंगलवार को इंदौर (Indore), रीवा, ग्वालियर (Gwalior) समेत चंबल संभाग के 9 जिलों में लू का असर रहेगा। भोपाल (Bhopal), उज्जैन (Ujjain), सागर और जबलपुर (Jabalpur) संभाग में भी गर्मी का असर रहेगा। यहां भी कुछ जगह लू का असर रहेगा।

सीधी में तीसरे दिन भी पारा 44 पार

सीधी में रविवार से पारा चढ़ा हुआ है। सोमवार को भी यहां पारा 44.6 डिग्री दर्ज किया गया। गर्म हवाओं के थपेड़े चल रहे हैं। सतना में 43.6 डिग्री, टीकमगढ़ में 43.5 डिग्री, नौगांव में 43.2 डिग्री, रीवा में 43 डिग्री दर्ज किया गया। मंगलवार को भी पारा चढ़ा रहेगा। गर्म हवाएं चलेगी।

ये भी पढ़ें: MP के 27% OBC आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई: SC ने कहा- रिट लगाइए, हम सुनेंगे, CM बोले- याचिकाकर्ताओं से बात करेंगे

बड़ों शहरा में पारा 40 के आसपास

एमपी के बड़े शहरोें में पारा 41 डिग्री या 40 से कम है। ग्वालियर (Gwalior) में पारा 41.9 डिग्री, जबलपुर में 40.7 डिग्री, भोपाल में 40.1 डिग्री, उज्जैन में 40 डिग्री, इंदौर में पारा 39.6 डिग्री रहा। मंगलवार को भी ग्वालियर, जबलपुर, भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत एमपी के अन्य जिलों में भी तेज गर्मी का असर रहेगा।

ऐसा रहेगा 4 दिन का मौसम

22 अप्रैल को टीकमगढ़, सीधी, सिंगरौली, शिवपुरी, भिंड, दतिया, अलीराजपुर, बड़वानी और निवाड़ी में लू चलेगी।
23 अप्रैल को टीकमगढ़, छतरपुर, नीमच, मंदसौर, अलीराजपुर, बड़वानी और निवाड़ी में लू का अलर्ट है।।
24 अप्रैल को टीकमगढ़, छतरपुर, नीमच, मंदसौर, निवाड़ी में गर्म हवाएं चलेंगी।
25 अप्रैल को टीकमगढ़, छतरपुर, नीमच, मंदसौर, निवाड़ी में लू चलेगी।

ये भी पढ़ें: Bhopal AIIMS: कुछ घंटों में समझ सकेंगे गंभीर बीमारियों की जड़, कम टाइम में होंगे ऑपरेशन, वन टाइम में सफल होगा इलाज

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article