MP Weather Update: मध्यप्रदेश में 10 दिन और सताएगी गर्मी और उमस, जानें अब 15 जून की जगह कब तक आएगा मानसून

MP Weather Update: मध्यप्रदेश के लोगों को अभी गर्मी और सताने वाली है। मौसम विभाग के मुताबिक MP में अगले 10 दिनों तक भीषण गर्मी और उमस के आसार हैं।

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में 10 दिन और सताएगी गर्मी और उमस, जानें अब 15 जून की जगह कब तक आएगा मानसून

हाइलाइट्स

  • मध्यप्रदेश में 10 दिन और सताएगी गर्मी
  • MP में 25 जून तक आएगा मानसून
  • MP में पड़ेगी उमस वाली गर्मी

MP Weather Update: मध्यप्रदेश के लोगों को अभी गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है। अगले 10 दिन लोगों को तेज गर्मी और उमस से जूझना पड़ेगा। कई जिलों में तापमान 44 से 45 डिग्री तक पहुंच सकता है। इस दौरान मौसम विभाग ने कुछ जिलों में बारिश की संभावना जताई है।

अगले 10 दिन गर्मी और उमस वाला मौसम

मध्यप्रदेश में अगले 10 दिनों तक गर्मी और उमस वाला मौसम रहेगा। जबलपुर, इंदौर और नर्मदापुरम संभाग में बारिश की संभावना है, लेकिन उमस और गर्मी यहां भी सताएगी।

मानसून आने में देरी

मध्यप्रदेश में मानसून लेट हो गया है। अब 15 जून की बजाय मानसून के 25 जून तक MP में दस्तक देने की संभावना है। सबसे पहले मानसून जबलपुर संभाग में एंट्री करेगा। उसके बाद पूरे प्रदेशभर में बारिश होगी।

13 और 14 जून को कैसा रहेगा मौसम

mp Heat

मौसम विभाग के मुताबिक 13 और 14 जून को भी मौसम गर्मी और उमस वाला रहेगा। 13 जून को कहीं-कहीं बारिश होने का अनुमान है और कुछ जिलों में गर्मी बनी रहेगी। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक चक्रवातीय परिसंचरण की सक्रियता के कारण 2-3 दिन मौसम ऐसा ही रह सकता है। प्रदेश में एक दशक के आंकड़े बताते हैं कि MP में मानसून के प्रवेश से पहले तेज गर्मी पड़ती है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर-चंबल संभागों में भी भीषण गर्मी का असर दिखता है।

इन जिलों में लू का अलर्ट

मौसम विभाग ने 13 जून को शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, मुरैना, श्योपुरकलां, छतरपुर, टीकमगढ़, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर और आगर में लू का अलर्ट जारी किया गया है।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP में 13 जून को सरकारी कार्यक्रम रद्द, कल खातों में नहीं आएगी लाड़ली बहना की किस्त

Ladli Behna Yojana June Kist: मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों को जून की किस्त के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा। 13 जून को उनके खातों में 25वीं किस्त के 1250 रुपये नहीं आएंगे। गुरुवार को अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश में दिवंगतों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए सीएम मोहन यादव ने 13 जून के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article