हाइलाइट्स
-
नौतपा के आठवें दिन मौसम ने बदली करवट
-
भोपाल में शाम ढलते ही तेज हवाओं के साथ बारिश
-
भोपाल में 16 जून तक मानसून देगा दस्तक
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में नौतपा के आठवें दिन मौसम ने करवट बदली है।
भोपाल में शनिवार, 1 जून को शाम ढलते ही तेज हवाओं से साथ बारिश हुई और थोड़ी ही देर में भोपाल को तर-बतर कर दिया।
हालांकि, दिन में तापमान पिछले दिनों की तुलना में कम रहा और शाम होते-होते आसमान में बादल छा गए।
इसके बाद रात करीब पौने आठ बजे तेज बारिश ( MP Weather Update) हो गई।
जून में गर्मी-बारिश का ट्रेंड रहा
इससे पहले भोपाल में 26 मई को पारा 45.4 डिग्री तक पहुंच चुका है, जो इस सीजन का सबसे अधिक रहा।
मौसम विभाग (MP Weather Update) के मुताबिक जून के महीने में भोपाल में गर्मी और बारिश दोनों का ही ट्रेंड है।
शुरू के 15 दिन तेज गर्मी पड़ती है। 10 साल में 2 बार तापमान 45 डिग्री के पार भी पहुंच चुका है, लेकिन मानसून की एंट्री के बाद पारे में गिरावट होने लगती है।
राजधानी में जून 2020 में 16 इंच बारिश होने का रिकॉर्ड भी है।
अगले दो दिन कैसा रहेगा मौसम (MP Weather Update)
2 जून को तापमान में और भी गिरावट होने की संभावना है।
3 जून को भी मौसम में ज्यादा गर्मी नहीं रकेगी यानी पिछले दो दिन की तरह ही मौसम रहेगा, तेज धूप भी निकलेगी। हालांकि, रातें लगातार गर्म रहेंगी।
रात में टेम्प्रेचर 30 डिग्री से अधिक रहने की संभावना (MP Weather Update) है।
राजधानी के दर्जनभर इलाकों में रहा अंधेरा
नौतपा के आठवें दिन यानी शनिवार को हुई 10 मिनट की बारिश में राजधानी के दर्जनभर इलाकों में अधेरा रहा।
जिसमें शहर की पॉश कॉलोनी में शुमार अरेरा कॉलोनी, भेल संगम समेत कई क्षेत्रों के घंटों बिजली गुल रही।
ये खबर भी पढ़ें: MP में बड़ा हादसा: श्योपुर में नाव पलटने से दो बच्चों समेत 6 लोगों की मौत, तीन ने तैरकर बचाई जान, दो की तलाश जारी
भोपाल में 16 जून को आएगा मानसून
-
भोपाल में 20 जून तक मानसून की एंट्री हो जाती है। इस बार 16 जून के लगभग मानसून के आने का अनुमान है।
-
15 जून तक भोपाल में गर्मी पड़ेगी।
-
भोपाल में जून में औसत अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री तक रहता है। वहीं, रात में टेम्प्रेचर 26 डिग्री तक पहुंच जाता है।
-
इस महीने उमस सबसे ज्यादा रहती है। यह 64% तक पहुंच जाती है। (MP Weather Update)