MP Weather Update: पूर्वी इंदौर में बारिश के साथ ओले, झाबुआ में अचानक तेज आंधी तुफान के चलते मतदान स्थल के टेट उड़ गए हैं बताया जा रहा है कि तेज आंधी के चलते आधे घंटे से भी ज्यादा समय तक मतदान प्रभावित हुआ है. फिलहाल वोटिंग जारी है.
इंदौर में वोटिंग हुई प्रभावित
शाम 4 बजे बायपास अन्नपूर्णा समेत कई इलाको में तेज बारिश हुई. बारिश की वजह से इंदौर में वोटिंग प्रभावित हुआ. इंदौर में पिछले 10 साल में सबसे कम वोटिंग हुई है. लोग घरों से मतदान करने नहीं निकले. इसके साथ ही गर्मी के कारण दोपहर में मतदान कम हुआ था. शाम को वोटिंग बढ़ने की उम्मीद थी लेकिन बारिश की वजह से वोटर्स बाहर नहीं निकले.
20 जिलों में हुई बारिश
मध्यप्रदेश के 20 जिलों में आज बारिश हुई. शाम को 4 बजे के बाद इंदौर, रतलाम, धार, झाबुआ, छिंदवाड़ा और शाजापुर में बारिश हुई. मौसम विभाग ने आज के लिए बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. इससे पहले रविवार को धार जिले में तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे. छिंदवाड़ा, मंदसौर, देवास, पांढुर्णा, शिवपुरी समेत कई जिलों में बारिश हुई। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर में बादल छाए रहे और बारिश हुई.
कल यहां होगी बारिश
14 मई यानी कल प्रदेश के झाबुआ, धार, बड़वानी, खरगोन, देवास, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा और सिवनी में तेज बारिश हो सकती है. वहीं आलीराजपुर, नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, इंदौर, शाजापुर, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, रायसेन, सीहोर, विदिशा, सागर, नरसिंहपुर, जबलपुर, मंडला, डिंडोरी और बालाघाट में बूंदाबांदी होने का अलर्ट है.