Advertisment

MP Weather Update: अलनीनो-जलवायु परिवर्तन ने बदला सर्दी का पैटर्न, IMD ने जारी किया तीन महीने का पूर्वानुमान

MP Weather Update: अलनीनो-जलवायु परिवर्तन ने बदला सर्दी का पैटर्न, IMD ने जारी किया तीन महीने का पूर्वानुमान

author-image
Preeti Dwivedi
MP Weather Update: अलनीनो-जलवायु परिवर्तन ने बदला सर्दी का पैटर्न, IMD ने जारी किया तीन महीने का पूर्वानुमान

MP Weather Update: अलनीनो और जलवायु परिवर्तन मौसम चक्र में परिवर्तन ला दिया है। जिसके चलते देश के साथ-साथ एमपी में सर्दी का पैटर्न बदला है। मौसम विभाग ने आने वाले तीन महीनों को लेकर पूर्वानुमान जारी कर दिया है। जिसके अनुसार पश्चिम और मध्य भारत सहित कई राज्यों में इस बार न्यूनतम तापमान का रिकॉर्ड टूटेगा।

Advertisment

इन जिलों में टूटेगा रिकॉर्ड, सामान्य से कम रहेगा तापमान

आने वाले तीन महीनों यानि सर्दी के मौसम में मध्य भारत के इन जिलों में सामान्य से कम तापमान दर्ज होने के आसार मौसम विभाग ने जताए हैंं। जिसमें भिंड, गिरद, मुरैना, गुना, शिवपुरी, राजगढ़, भीलसा, शाजापुर, उज्जैन, इंदौर,देवास ,रतलाम,धार ,झाबुआ ,निमाड़,मंदसौर शामिल हैं।

कैसा रहेगा इस बार सर्दी का मौसम

मौसम विभाग ने शुक्रवार को सर्दी को लेकर पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा कि अगले तीन महिनों में मौसम में कई बदलाव होंगे। देश के अधिकतर हिस्सों में दिन-रात के तापमान में सामान्य से अधिक तापमान ही दर्ज किया जाएगा। कुछ स्थानों पर तो तापमान 4-5 डिग्री तक भी गिर सकता है। इसी के साथ उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के कई क्षेत्रों में सामान्य से कम तापमान दर्ज किया जा सकता है। हांलाकि मौसम विभाग के अनुसार यह रोज देखने को नहीं मिलेगा।

दिसंबर में नहीं पड़ेगी कड़ाके की ठंड

इस बार दिसंबर में कड़ाके की ठंड नहीं पड़ेगी। जानकारों की मानें तो आमतौर पर मध्य प्रदेश में अमूमन दिसंबर से कड़ाके की ठंड की शुरुआत हो जाती है। पिछले 10 साल के आंकड़े यही ट्रेंड बताते हैं। ठंड के साथ बारिश और गर्मी का ट्रेंड भी है। इस बार भी मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा, लेकिन दिसंबर की शुरुआत बारिश के साथ होगी।

Advertisment

IMD ने बताया कि 8-9 दिसंबर तक प्रदेश में बादल-हल्की बारिश होगी, जबकि दूसरे पखवाड़े की शुरुआत के साथ ठंड का असर भी बढ़ जाएगा। दिसंबर में ग्वालियर, चंबल और पचमढ़ी ज्यादा ठंडे रहेंगे। भोपाल, इंदौर, जबलपुर-उज्जैन समेत प्रदेश में भी रात के तापमान में काफी गिरावट होगी।

mp weather update, imd alert, mp weather today, 3 dec mp weather, mp breaking, mp winter forcast

imd alert mp weather today mp weather update mp breaking 3 dec mp weather mp winter forcast
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें