हाइलाइट्स
-
एमपी में अब तापमान में होने लगी बढ़ोतरी, चुभने लगी धूप
-
कुछ जिलों को छोड़कर एमपी में तापमान सामान्य से दो डिग्री ज्यादा रहा
-
दतिया जिले में बिगड़ा मौसम, बारिश के साथ गिरे ओले
भोपाल। MP Weather Update: मध्य प्रदेश में लगातार मौसम में बदलाव हो रहा है। इसके चलते पिछले 24 घंटे में प्रदेश के तापमान में सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रिकॉर्ड किया गया।
आने वाले दिनों में गर्मी बढ़ने की संभावना है। ऐसा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से हो रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण अब तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है।
इससे अब प्रदेश में जल्द ही गर्मी का अहसास होने लगेगा। हालांकि अभी प्रदेश के कुछ हिस्सों में मौसम में बार-बार बदलाव देखने को मिल रहा है।
दतिया जिले में मंगलवार को बारिश के साथ ओले गिरे हैं।
बता दें कि मध्य प्रदेश (MP Weather Update) के मौसम में धीरे- धीरे बदलाव आना शुरू हो चुका है। पिछले 24 घंटे पहले की बात करें तो अधिकतम तापमान में सामान्य से 2 डिग्री की बढ़ोतरी हुई।
इसके चलते जहां लोगों को ठंड से राहत मिली है, वहीं दूसरी ओर धूप भी हल्की चुभने लगी है। पिछले 24 घंटे में दिन का तापमान
औसतन 31. 8 डिग्री रहा, जबकि रात के तापमान में भी लगातार बढोतरी देखी जा रही है।
दो दिनों तक बारिश का अलर्ट
पश्चिम विक्षोभ के कारण एमपी (MP Weather Update) में एक बार फिर से मौसम बिगड़ गया है। के दतिया जिले में कुछ स्थानों पर बारिश के साथ ओले गिरे हैं।
मौसम विभाग ने दो दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को दतिया में मौसम में तेजी से बदलाव हुआ।
यहां कई जगहों पर बारिश और ओलावृष्टि हुई। सेवढ़ा तहसील में तो जबर्दस्त बरसात के साथ ओले गिरे। सेंवढ़ा सहित आसपास के गांवों में शाम के समय ओले गिरे।
क्षेत्र के कई गांवों में हुई ओलावृष्टि से व्यापक नुकसान (MP Weather Update) हुआ। बारिश के साथ ओले गिरने के कारण खेतों में खड़ी फसल तबाह हो गई।
आज भी बारिश की संभावना
बता दें कि प्रदेश (MP Weather Update) के कई हिस्सों में आज धूप चुभने वाली रहेगी, हालांकि इसका असर कम रहेगा।
मौसम विभाग के अनुसार जम्मू कश्मीर में सक्रिय वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण मौसम में बदलाव हुआ है।
इसके कारण आज यानी 21 फरवरी को दतिया जिले में फिर बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग (MP Weather Update) के अनुसार भिंड, मुरैना, श्योपुर में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है।