Advertisment

MP में बदला मौसम का मिजाज: बारिश, आंधी और ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान, टीकमगढ़ में हजारों क्विंटल गेहूं बर्बाद

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में अचानक बदले मौसम के कारण आंधी, बारिश और ओलावृष्टि ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। छतरपुर में बीएसएनएल का टावर गिरा, टीकमगढ़ में फसलें भीगीं, मौसम विभाग ने 7 मई तक अलर्ट जारी किया है।

author-image
Vikram Jain
MP में बदला मौसम का मिजाज: बारिश, आंधी और ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान, टीकमगढ़ में हजारों क्विंटल गेहूं बर्बाद

हाइलाइट्स

  • मध्य प्रदेश में बिगड़ा मौसम का मिजाज, बारिश से तबाही।
  • छतरपुर में तेज आंधी से BSNL का जर्जर टॉवर गिरा।
  • टीकमगढ़ में बारिश में भीग गया हजारों क्विंटल गेहूं।
Advertisment

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ली है, जिससे तेज आंधी, तूफान, बारिश और ओलावृष्टि ने कई जिलों में तबाही मचा दी है। बारिश और आंधी से छतरपुर, टीकमगढ़ समेत कई जिलों में जनजीवन प्रभावित हुआ है। इस ओलावृष्टि और बारिश ने अन्नदाता को परेशान में डाल दिया है। टीकमगढ़ में हुई तेज हवाओं के साथ पानी गिरने से भारी नुकसान हुआ है, यहां खुले में रखा किसानों का हजारों क्विंटल पानी में खराब हो गया। छतरपुर में तेज आंधी का कहर देखने को मिला, यहां BSNL का टावर दो हिस्सों में टूटकर गिर पड़ा। मौसम विभाग ने 7 मई तक मौसम के ऐसे ही बने रहने का अलर्ट जारी किया है।

मध्य प्रदेश में मौसम का बदला मिजाज

मध्य प्रदेश के रविवार को भी कई जिलों में तेज हवाएं, धूलभरी आंधी और बारिश का सिलसिला जारी है। धूल भरी आंधी और बारिश ने कई शहरों में कहर बरपाया। छतरपुर, टीकमगढ़, राजगढ़, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और जबलपुर सहित 45 जिलों में खराब मौसम ने लोगों को परेशानी में डाल दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक 3 साइक्लोनिक सर्कुलेशन के अलावा दो टर्फ भी गुजर रही है। इसी वजह से बदले मौसम से तेज आंधी और बारिश का सिलसिला बना हुआ है। अगले चार दिन यानी, 7 मई तक प्रदेश में तेज आंधी चलने और बारिश होने की संभावना है।

publive-image

टीकमगढ़ में किसानों की फसलें बर्बाद

टीकमगढ़ में तेज हवाओं और बारिश के चलते दुकानों के बोर्ड और घरों की छतों की चादरें उड़ गईं। शनिवार की दोपहर में यहा अंधेरा छा गया। यहां बारिश के कारण किसानों के भारी नुकसान हुआ है। यहां खुले में रखा किसानों का हजारों क्विंटल गेहूं पानी में भीग गया। तेज हवाओं के चलते कई पेड़ सड़कों पर गिर गए, जिससे यातायात बाधित हो गया। पेड़ गिरने की वजह से वाहनों दबने की भी खबरें सामने आई है। शहर की बिजली भी कई घंटों तक ठप रही।

Advertisment

publive-image

छतरपुर में जर्जर BSNL टावर धराशायी

छतरपुर के बरद्ववाहा गांव में शनिवार शाम को आए तूफान में बीएसएनएल का टावर गिर गया। तेज आंधी में विशालकाय टावर दो हिस्सों में टूटकर धराशायी हो गया। यह टावर पहले से ही खराब और बंद हालत में था। गनीमत रही कि कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। घटना का वीडियो भी सामने आया है। ग्रामीणों ने बताया कि कई दिनों से बंद पड़े टॉवर की स्थिति को लेकर प्रशासन के अधिकारियों को कई बार सूचना दी गई लेकिन किसी ने गंभीरता नहीं दिखाई।

राजगढ़ में बिजली गिरने से पेड़ में लगी आग

राजगढ़ में भी मौसम बिगड़ने और बिजली गिरने से जनजीवन प्रभावित रहा है। पीपलहेला गांव में शनिवार रात करीब 11 बजे आकाशीय बिजली गिरने से एक पेड़ में आग लग गई। तेज आंधी चलने के कारण पेड़ में लगी आग तेजी से फैली। आग की लपटों में पेड़ पूरी तरह जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर पानी डालकर आग पर काबू पाया।

अशोकनगर में बिजली गिरने से 58 बकरियों की मौत

एमपी के अशोकनगर में भी मौसम का कहर देखने को मिला। यहां भी तेज आंधी के साथ बारिश हुई। जिले के डुंगासरा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 58 बकरियों की मौत हो गई। वहीं कई बिजली की चपेट में आने से कई बकरियां झुलस गईं। ये सभी बकरियां बरगद के पेड़ के नीचे बैठी हुईं थी। इस हादसे में बकरी पालकों को लाखों का नुकसान हुआ है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें...भोपाल में आंधी के बाद बरसा पानी, अरेरा कॉलोनी में पेड़ की डाल टूटी, कई जिलों में बारिश, ओले भी गिरे

भोपाल में धूलभरी आंधी से दिन में छाया अंधेरा

शनिवार को राजधानी भोपाल में धूलभरी आंधी चली, जिससे पूरे शहर में धुंध जैसा माहौल बन गया। जबकि कई जिलों में बारिश हुई और ओले गिरे। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में हवा की रफ्तार 40 से 60 किमी/घंटा तक पहुंच सकती है। मौसम विभाग के अनुसार खराब मौसम और बारिश का दौर 7 मई तक जारी रहेगा।

MP Weather: साइक्लोनिक सिस्टम के असर से आंधी-बारिश और ओले जारी, सतना में हादसा, भोपाल-इंदौर समेत 45 जिलों में अलर्ट

Advertisment

publive-image

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में मौसम ने अपना रंग बदल लिया है। पूरे प्रदेश में तीन साइक्लोनिक सर्कुलेशन और दो टर्फ लाइन के कारण आंधी, बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी है। मौसम विभाग ने 45 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

mp weather update mp weather alert mp rain alert BSNL tower collapse Tikamgarh storm damage Rajgarh lightning fire MP farmers wheat loss IMD MP forecast Bhopal dust storm Storm damage
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें