भोपाल। प्रदेश में बीते दिनों से लगातार ठंड बढ़ रही है। हालांकि बीते 24 घंटे में बादलों के छाने से तापमान में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। अरब सागर में बने साइक्लोन के कारण मध्यप्रदेश में बीते करीब 2 दिनों से बारिश भी देखने को मिल रही है। शुक्रवार को राजधानी समेत कई क्षेत्रों में हल्की बूंदा-बांदी भी देखने को मिली है। प्रदेश में बारिश के कारण एक बार फिर ठंडी हवाएं तेज हो गईं हैं। हवाओं के तेज होने से प्रदेश में ठंड भी बढ़ गई है। शुक्रवार को तेज हवाओं के साथ तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान चंबल समेत 8 जिलों में हल्की से मध्यम तक बारिश हो सकती है। अभी ग्वालियर से लेकर राजस्थान तक एक ट्रफ लाइन बनी है।
इससे ही बारिश हो रही है। बता दें कि प्रदेश के कई जिलों में मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है। बारिश के कारण तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी के अनुसार चंबल संभागों के जिलों में तथा रतलाम, नीमच, मंदसौर, ग्वालियर, शिवपुरी और दतिया जिले में शनिवार सुबह तक ज्यादा बारिश की संभावना है। इसके अलावा, ग्वालियर संभागों के जिलों में बड़वानी, आलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, भिंड, मुरैना और निवाड़ी जिलों में गरज चमक के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है।
इस कारण हो रही बारिश…
बता दें कि बीते दो दिनों से प्रदेश के कई क्षेत्रों में हल्की बारिश देखने को मिली है। जानकारी के मुताबिक तमिलनाडु-कर्नाटक क्षेत्र में निम्न दाब क्षेत्र सक्रिय है। इससे होकर एक ट्रफ लाइन आन्ध्र प्रदेश-ओडिशा तक गुजर रही है। वहीं, पूर्व-मध्य अरब सागर में चक्रवातीय गतिविधियों के साथ निम्न दाब क्षेत्र सक्रिय है। इस सुस्पष्ट निम्न दाब क्षेत्र से लेकर उत्तरी महाराष्ट्र होते हुए दक्षिणी मध्य प्रदेश तक ट्रफ लाइन भी गुजर रही है। इसी से मध्यप्रदेश में बारिश हो रही है। इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी में भी निम्न दाब क्षेत्र बना हुआ है। इसका भी सीधा असर मप्र पर पड़ रहा है।