Advertisment

MP Weather Update: एमपी में आज से घटेगी ठंड, कई इलाकों में छाए रहेंगे बादल, इन हिस्सों में हो सकती है बारिश

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में दिनों मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. बीते 3 दिनों से कई हिस्सों में बारिश हुई.

author-image
Bansal news
MP Weather Update: एमपी में आज से घटेगी ठंड, कई इलाकों में छाए रहेंगे बादल, इन हिस्सों में हो सकती है बारिश

   हाइलाइट्स

  • 17 फरवरी से ठंड की होगी विदाई

  • पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत से आगे बढ़ा

  • बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ाई

Advertisment

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में दिनों मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. बीते 3 दिनों से कई हिस्सों में बारिश हुई. वहीं कुछ-कुछ इलाकों में ओले गिरने से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.आज भी एमपी के कई हिस्सों में बारिश के आसार हैं. हालांकि आज से एमपी का न्यूनतम तापमान बढ़ने लगेगा जिससे ठंक का असर कम होगा.

संबंधित खबर: MP Weather update: एमपी में उत्तरी हवाएं बढ़ाएंगी ठंड, साइक्लोनिक सर्कुलेशन से बारिश और ओलावृष्टि के आसार

   पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत से आगे बढ़ा

मौसम विज्ञान के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत से आगे बढ़ गया है.जिससे उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है. जिसका असर उत्तर-पूर्वी उत्तर प्रदेश से लेकर मराठवाड़ा तक है. यहां बनी द्रोणिका मध्य प्रदेश से होकर गुजर रही है. इसी वजह से मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल संभाग में बारिश के आसार हैं. भिंड, मुरैना, शिवपुरी, दतिया, श्योपुर जिलों में बादल छाए रहेंगे. इन इलाकों में बारिश की भी संभावना है.

Advertisment

   आज से बढ़ेगा तापमान

एमपी के भिंड मुरैना, श्योपुर, ग्वालियर, दतिया, रीवा, सतना, अनूपपुर, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में कहीं कहीं कोहरा छाया है. IMD के अनुसार आज से कोहरे और ठंड का असर कम होने के आसार हैं. आज रात से न्यूनतम तापमान में बढ़ौतरी होगी. जिससे ठंड का असर कम होगा.आने वाले सिस्टम बदलने के साथ तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की जाएगी.

   बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ाई

बीते 24 घंटों में कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टी हुई. रीवा,सतना,श्योपुर, ग्वालियर, छिंदवाड़ा, सीधी, जबलपुर जिलों में बारिश हुई. वहीं अनूपपुर के कोतमा, जेतहरी,पुश्पराजद, बिजुरी, भालुमाड़ा,  छिन्दवाड़ा के परासिया, पांदूर्णा,  पन्ना के अजयगढ़, शाहनगर, में ओलावृष्टी हुई. जिससे किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. हालांकि राहत की बात यह है कि 17 फरवरी से प्रदेश में मौसम साफ होने लगेगा और तापमान बढ़ने लगेगा.

weather news mp weather mp weather update todays weather
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें