MP Weather: मप्र में अगले 48 घंटे में और बढ़ेगा ठंड का कहर, 31 जनवरी तक चलेगी शीतलहर, इन जगहों पर छाया रहेगा कोहरा

MP Weather: अगले 48 घंटों में और बढ़ेगा ठंड का कहर, 31 जनवरी तक चलेगी शीतलहर, इन जगहों पर छाया रहेगा कोहराMP Weather Update Cold will increase in next 48 hours cold wave till 31 January fog will remain in these places

MP Weather: मध्य प्रदेश के कई जिले शीतलहर की चपेट में, 3 दिनों तक जारी रहेगी कड़ाके की ठंड, पाला पड़ने की भी आशंका

Madhya Pradesh Weather: मध्य प्रदेश में फिलहाल सर्दी का सितम जारी रहेगा। अगले 48 घंटे में कड़ाके की ठंड का कहर और बढ़ेगा। सर्द हवाएं चलने से प्रदेश में तापमान में गिरावट आएगी। 31 जनवरी तक शीतलहर का दौर भी चलता रहेगा। इस दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में घना कोहरा छाये रहने की भी संभावना है। मौसम विभाग ने ठंड को लेकर अलर्ट भी जारी किया है।
ऐसे में इस महीने के आखिरी तक ठंड से राहत मिलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं।

मौसम वैज्ञानिक जीडी मिश्रा ने के मुताबिक, उत्तर से चल रही सर्द हवाओं के कारण दिन-रात के तापमान में गिरावट हो रही है। अगले कुछ दिनों तक यह गिरावट जारी रहेगी। शीतलहर को दौर भी शुरू हो गया है जो कि 31 जनवरी तक चलेगा। अगले 48 घंटे तक प्रदेश भर में रात-दिन के तापमान में गिरावट जारी रहेगी, ऐसे में प्रदेश के अधिकांश इलाकों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा सकता है।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
प्रदेश में ठंड को लेकर मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट में कहा गया है, अगले 48 घंटों के दौरान भोपाल, इंदौर, देवास, धार, सीहोर, रायसेन, उज्जैन, बैतूल, शाजापुर, रतलाम, दमोह, पन्ना, टीकमगढ़, सागर, छतरपुर, नरसिंहपुर, जबलपुर, डिंडौरी, शहडोल, उमरिया, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, ग्वालियर, गुना, अशोकनगर, नीमच, मंदसौर, आगर मालवा, खरगौन, राजगढ़ शीतलहर के कारण कोल्ड डे बने रह सकते हैं।

इन जगहों पर रहेगा कोहरा
प्रदेश में अगले 48 घंटें में ग्वालियर, अशोकनगर, गुना, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छतरपुर, सागर, टीकमगढ़ और पन्ना में कोहरा रहेगा। इसके साथ ही इन जगहों में गोल्ड डे रहने की संभावना है।

ठंड से बचने की सलाह
बढ़ते सर्दी के सितम देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर लोगों को ठंड से बचने की सलाह दी है। अलर्ट में कहा गया है, लोग ज्यादा समय तक ठंड के संपर्क में रहने से बचें। अधिक समय तक सर्दी सहन ना करें।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article