Advertisment

MP Weather: ग्वालियर-चंबल में बारिश के आसार, शीतलहर के बीच कैसा रहेगा मौसम, पढ़ें एमपी के मौसम का पूर्वानुमान

MP Weather: उत्तर से आ रही सर्द हवा के कारण मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। गुरुवार को मैदानी क्षेत्रों में सबसे कम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस मंडला में रहा।

author-image
Kushagra valuskar
MP Weather: ग्वालियर-चंबल में बारिश के आसार, शीतलहर के बीच कैसा रहेगा मौसम, पढ़ें एमपी के मौसम का पूर्वानुमान

MP Weather: उत्तर से आ रही सर्द हवा के कारण मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। गुरुवार को मैदानी क्षेत्रों में सबसे कम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस मंडला में रहा। पचमढ़ी में तापमान 1.9 डिग्री दर्ज किया गया।

Advertisment

आठ शहर शीतलहर के चपेट में रहे। दिन का सबसे कम तापमान रीवा और सीधी में 21.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार (10 जनवरी) को ग्वालियर-चंबल के कुछ इलाकों में मावठा गिरने के आसार हैं।

इन शहरों में चली शीतलहर

आईएमडी के अनुसार, गुरुवार को भोपाल, शाजापुर, शहडोल, जबलपुर, मंडला, सिवनी, सीहोर और नीमच में कोल्ड वेव का प्रभाव रहा। वहीं, भिंड, ग्वालियर, छतरपुर, पन्ना, मऊगंज और सतना में हल्का कोहरा छाया रहा।

मौसम प्रणाली

फिलहाल उत्तर भारत के ऊपर जेट स्ट्रीम 12.6 किमी की ऊंचाई पर पश्चिम से पूर्व की तरफ 250 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाओं का रूख बना है। एक पश्चिमी विक्षोभ ईरान और अफगानिस्तान पर हवा के ऊपरी भाग में बना है।

Advertisment

ग्वालियर-चंबल में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को एमपी में कहीं-कहीं बादल छाने के आसार है। ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में बारिश की संभावना है। दो से तीन दिन मौसम ऐसा ही रहेगा। राज्य में सभी स्थानों पर रात्रि के तापमान में वृद्धि के आसार हैं।

देश के अन्य राज्यों का हाल

आईएमडी के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ों की तरफ बढ़ रहा है। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी लेकर हवाएं आने वाली हैं। दोनों हवाओं के प्रभाव से अगले एक से दो दिनों में उत्तर भारत में बारिश का दौर शुरू होगा। राजस्थान में इसक असर दिखाई देने लगा है।

मौसम विभाग ने 11-12 जनवरी को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है। इसके प्रभाव से मैदानी क्षेत्रों में हवा की दिशा में बदलाव होगा। इस दौरान उत्तरी-पश्चिमी क्षेत्रों में हल्की वर्षा होगी।

Advertisment

इन प्रदेशों में ओल गिर सकते हैं

आईएमडी के अनुसार, शनिवार (11 जनवरी) को हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी यूपी, राजस्थान और मध्यप्रदेश में गरज के साथ बारिश की संभावना है। वहीं, दक्षिण हरियाणा और राजस्थान में ओले गिर सकते हैं।

यह भी पढ़ें-

देश का पहला हाइड्रोजन-CNG वाहन: मध्यप्रदेश में मंत्री नितिन गडकरी ने किया लॉन्च, 2 किलोलीटर ईंधन में 40 किलोमीटर चलेगा
एडवेंचर लवर्स के लिए 1 लाख जीतने का मौका: MP Tourism पचमढ़ी में करा रहा एक्टिविटी,10 से 19 जनवरी तक लें ये शानदार अनुभव
Advertisment

weather update mp weather bhopal weather IMD update Weather of MP cold wave in MP
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें