MP Weather Update: सुबह शाम ठंड, दिन में जला रही धूप, कैसा रहेगा आने वाला मौसम

MP Weather Update: सुबह शाम ठंड, दिन में जला रही धूप, कैसा रहेगा आने वाला मौसम, मध्य प्रदेश का मौसम, आईएमडी का पूर्वानुमान

MP Weather: सुबह खिली धूप के बाद फिर बढ़ी उमस, दोपहर बाद फिर बदलेगा मौसम

MP Weather Update: भले ही सुबह से आसमान में बादल छाए रहे लेकिन दिन में चिलचिलाती धूप ने लोगों को परेशान कर दिया। हालांकि शाम को फिर से शीतल हवाएं लोगों को गुलाबी ठंड का अहसास कराने लगी हैं। आईएमडी ने भी अगले 24 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान में गिरावट आने की आशंका जताई है।

बीते 24 घंटों का मौसम का हाल

बीते 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश के भोपाल, ग्वालियर, सागर, संभागों में कहीं कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई। शेष संभाग के समय में कोई खास परिवर्तन नहीं हुआ। मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में देवरी में 0.4, केसली में 2.2 उदयपुर 0.5, सिरोंज में 0.3 मिमी बारिश दर्ज की गई।

कहां कितना पारा

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं रहा। अधिकतम तापमान की बात करें, तो सभी संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। भोपाल, उज्जैन, जबलपुर में सामान्य से अधिक तापमान दर्ज किया गया। प्रदेश के अन्य संभागों की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। तो वहीं अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है।

MP Elections 2023: कमलनाथ के गढ़ में प्रहलाद पटेल ने संभाला मौर्चा, आदिवासियों के घर किया भोजन

mp weather update, today mp weather, 20 oct mp weather , madhya pradesh ka mausam, mp weather forcast, bansal news

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article