भोपाल। MP Weather Update जरा में ठंड जरा में गर्मी, मौसम today mp weather की आंख मिचोली जारी है। प्रदेश का मौसम बदल रहा है। इसी के साथ एक बार फिर अगले 4 दिनों तक एमपी में बादल छाए रहेंगे। इतना ही मौसम विज्ञान ने कहीं—कहीं हल्की बारिश के भी आसार जताए हैं। जिससे एक बार फिर पारे में गिरावट आ सकती है। हवाओं का रुख बदलने से प्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। तो वहीं मार्च के दूसरे सप्ताह से लू चलने के आसार जताए गए हैं।
शनिवार से बढ़ेगा रात का पारा — MP Weather Update
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो दक्षिण-पश्चिमी जो हवाएं आ रही हैं उनकी वजह से हवाओं में नमी आने के चलते मौसम में ठंडक घुल गई। यही कारण है कि आसमान में बादल छा गए हैं। जिसके असर से सूरज की किरणें धरती पर आते—आते थोड़ी कमजोर पड़ गई है। हालांकि फिलहाल अधिकतर जिलों में रात में 11 से 12 डिग्री के बीच तापमान रहेगा। तो वहीं सुबह 5 से 7 बजे के बीच हल्की ठंड भी रहेगी।
इन जिलों में होगा बादलों का डेरा —MP Weather Update
आईएमडी द्वारा जो पूर्वानुमान लगाया गया है। उसके अनुसार मध्यप्रदेश में आने वाले चार दिनों में भोपाल में बादल छाए रहेंगे। जिसके चलते अनुमान लगाया गया है कि यहां दिन का यानि अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री के बीच रह सकता है। तो वहीं रात के तापमान की बात करें तो ये पारा 13-14 डिग्री तक रहने के आसार हैं।
क्या कहते हैं विशेषज्ञ — MP Weather Update
मौसम विज्ञानियों की मानें तो अगले दो तीन दिन तक दिन और रात के तापमान में ऐसा ही उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है। हालांकि तीन दिन बाद बादल छाने और बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने की संभावना है।
सुबह हल्की ठंडक – MP Weather Update
शुक्रवार को भी सुबह मौसम में एक बार फिर ठंडक घुल गई। मौसम का ये परिवर्तन लोगों को भी बीमार कर रहा है। दिन में गर्मी रात में सर्दी होने से शरीर का तापमान संतुलित नहीं हो पा रहा है। लेकिन देर रात और सुबह 7 बजे के पहले तक हल्की ठंडक है। इस कारण तापमान 15 डिग्री के नीचे आ गया है।