MP Weather Update: एमपी में बदलता मौसम, होने लगा सर्दी का अहसास, जल्द शुरू होगी कड़ाके की ठंड

MP Weather Update: एमपी में बदलता मौसम, होने लगा सर्दी का अहसास, जल्द शुरू होगी कड़ाके की ठंड, क्या कहता है आईएमडी का पूर्वानुमान

MP Weather Update: सोमवार से बदलेगा मौसम का रूख, तापमान में आएगा उतार-चढ़ाव, 43 जिलों से मानसून हुई विदाई

MP Weather Update: एमपी में बदलते मौसम का असर दिखाई देने लगा है। गुलाबी ठंड ने सर्दी का अहसास कराना शुरू कर दिया है। तो वहीं ठंड के साथ बीमारियां भी बढ़ने लगी हैं। मौसम विभाग के अनुसार MP के कई जिलों में रात का पारा 15 डिग्री के नीचे आ गया है। तो वहीं पचमढ़ी में सबसे कम तापमान 15 ​डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। जल्द ही कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो जाएगा।

इसके चलते बढ़ने लगा तापमान

मौसम विज्ञानियों की मानें तो बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बने चक्रवाती तूफान उत्तरी हवाओं के कारण तापमान में गिरावट आ रही है। इसके साथ अब धीरे—धीरे कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो जाएगा।

बीते 24 घंटों का तापमान

आईएमडी द्वारा प्राप्त आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान, छिंदवा़ड़ा में 14.1 डिग्री , मलाजखंड में 14.1 डिग्री, रीवा में 14.5 डिग्री, मंडला में 14.5 डिग्री, बैतूल में 14.8 डिग्री, रायसेन में 14.4, राजगढ़ में 14.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। तो वहीं अधिकतम तापमान की बात करें तो ग्वालियर में 32.6, इंदौर में 31.7,जबलपुर में 30.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

रात का पारा 15 डिग्री के नीचे

MP के कई जिलों में रात का पारा 15 डिग्री के नीचे पहुंच गया है। जिसमें छिंदवाड़ा, बालाघाट,राजगढ़, रायसेन, बैतूल, मंडला और रीवा में पारा 15 डिग्री के नीचे पहुंच गया है। तो वहीं पचमढ़ी में सबसे कम 15 डिग्री तापमान रिकॉर्ड हुआ।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article