Advertisment

MP Weather Update : एमपी में फिर बारिश-ओला वृष्टि के आसार! अभी बढ़ेगा पारा, किसानों के लिए फिर बढ़ सकती है टेंशन

MP Weather Update : एमपी में फिर बारिश-ओला वृष्टि के आसार! अभी बढ़ेगा पारा, किसानों के लिए फिर बढ़ सकती है टेंशन mp-weather-update-chances-of-rain-again-in-mp-mercury-will-rise-now-tension-may-increase-again-for-farmers-pds

author-image
Preeti Dwivedi
MP Weather: भोपाल-इंदौर में आज से तीन दिन जोरदार बारिश के आसार, इन जिलों में ओलावृष्टि-आंधी की संभावना

भोपाल।MP Weather Update एमपी में बीते एक सप्ताह से हो रही बेमौसम बारिश से किसानों की परेशानी बढ़ी है। फसलें चैपट हो गई हैं। सीएम ने ओला वृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर किसानों को सहायता का आश्वासन दिया है। तो वहीं दूसरी ओर एक बार फिर इनकी टेंशन बढ़ने वाली हैं जी हां मौसम विभाग की मानें तो एक 24 मार्च से एक बार फिर एक सिस्टम के एक्टिव होने से किसानों की मुश्किलें बढ़ेंगी।

Advertisment

इन इलाकों में हल्की बूंदाबांदी के आसार - MP Weather Update 
आईएमडी ने जो पूर्वानुमान जारी किया है उसके अनुसार 23 और 24 मार्च यानि कल से एक बार फिर नया सिस्टम एक्टिव होने जा रहा है। जिसके चलते ग्वालियर, चंबल संभाग में इसका असर देखने को मिल सकता है। इसका प्रभाव भोपाल bhopal , इंदौर indore , जबलपुर jabalpur में भी दिखेगा। जिससे यहां हल्की बूदाबांदी के आसार हैं। तो वहीं उज्जैन ujjain समेत कई शहरों में भी ये प्रभावी रहेगा। बाकी जगहों पर मौसम साफ रहेगा।

मंगलवार को बढ़ा तापमान - MP Weather Update 
बीेते 24 घंटों के मौसम की बात करें तो मंगलवार को तापमान में थोड़ा उछाल देखने को मिला है। अभी तक एक्टिव सिस्टम कुछ कमजोर पड़ता नजर आया है। हालांकि आने वाले दिनों में कुछ स्थानों पर बारिश होने के आसार हैं। राजधानी भोपाल में तापमान में वृद्धि देखी गई।

मंगलवार को कहां कितनी बारिश -

शिवपुरी, टीकमगढ़ में 12.12, रायसेन में 11, मंडला में 9.1, जबलपुर में 7, सागर में 6.6, मलाजखंड में 3.4, नौगांव में 2.8, गुना में 2.3, दतिया में 2.2, इंदौर में 2, उमरिया में 1.2, दमोह में 1.0, भोपाल में 0.8 और उज्जैन में 0.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान की बात करें तो राजगढ़ में 32.2 डिग्री सेल्सियस तापमान राजगढ़ में दर्ज किया गया। तो वहीं सबसे कम तापमान दतिया में 14.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Advertisment

यहां बिजली गिरने की चेतावनी -
23 मार्च से एक बार फिर नया पश्चिकमी विक्षोभ MP Weather Update  सक्रिय होने से बारिश और ओलावृष्टि के योग हैं। जिसके चलते आने वाले दो दिन यानि 23 और 24 मार्च को बारिश का दौर फिर शुरू हो सकता है। जिसके चलते कुछ हिस्सों में किसानों की समस्या फिर बढ़ सकती है। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार शहडोल रीवा और चंबल संभाग के जिलों में वज्रपात की संभावना है। तो वहीं भोपाल, दतिया, बैतूल, ग्वालियर, खंडवा शिवपुरी, निवाड़ी, सीहोर, अशोक नगर, बुरहानपुर, टीकमगढ़, बालाघाट और छतरपुर जिले में गरज चमक के साथ बज्रपात पास होने का अनुमान है।

Bansal News MP Breaking News mp weather update bhopal weather mp rain alert
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें