Advertisment

MP Weather: भोपाल-इंदौर में तापमान में उछाल, बदली स्कूलों की टाइमिंग, जानिए अगले 24 घंटे कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम

MP Weather Update, Weather of Bhopal-Indore; भोपाल, रीवा, शहडोल और सागर संभाग के कई शहरों में दिन के तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

author-image
Kushagra valuskar
MP Weather: भोपाल-इंदौर में तापमान में उछाल, बदली स्कूलों की टाइमिंग, जानिए अगले 24 घंटे कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम

MP Weather Update: भोपाल सहित प्रदेश भर में तापमान एक बार फिर बढ़ गया है। रविवार को भोपाल, रीवा, शहडोल और सागर संभाग के कई शहरों में दिन के तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

Advertisment

इसके अलावा, धार, गुना, खरगोन, रतलाम, रीवा, शिवपुरी, नरसिंहपुर और उज्जैन जिलों में रात के तापमान में करीब 3 डिग्री तक का उछाल देखा गया। मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश का मौसम शुष्क रहा, हालांकि सुबह और रात में सर्दी का असर महसूस किया गया।

वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण तापमान में उतार-चढ़ाव

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के सक्रिय रहने के कारण पिछले कुछ दिनों में प्रदेश में ठंड का असर देखा गया, लेकिन अब ठंड का सिस्टम लौटने के कारण तापमान में उछाल आया है।

publive-image

रतलाम, मंडला, खजुराहो, गुना, धार, खरगोन, उज्जैन और दमोह में तापमान 30 से 35 डिग्री के बीच दर्ज किया गया। गुना में 4.7 डिग्री की बढ़ोतरी के बाद तापमान 32.6 डिग्री रहा। बड़े शहरों में भोपाल में 31 डिग्री, इंदौर में 31.3 डिग्री, ग्वालियर में 30 डिग्री, उज्जैन में 31.8 डिग्री और जबलपुर में 32 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

Advertisment

17 फरवरी से नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होगा

IMD के अनुसार, 17 फरवरी से नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस पश्चिमी हिमालय की तरफ सक्रिय होने की संभावना है। इसके कारण 18 फरवरी से प्रदेश में दिन और रात के तापमान में फिर से गिरावट होने का अनुमान है, जो अगले तीन से चार दिन तक जारी रह सकता है। हालांकि, फरवरी में कई वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होते हैं, जिसके कारण तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहती है।

MP के सबसे ठंडे शहर

प्रदेश के पांच सबसे कम न्यूनतम तापमान वाले शहरों में शहडोल जिले के कल्याणपुर शहर में रात का तापमान सबसे कम 9.8 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा, पचमढ़ी (नर्मदापुरम) में 9.9 डिग्री, मंडला में 10.6 डिग्री, नौगांव (छतरपुर) में 10.7 डिग्री और देवरा (सिंगरौली) में 11.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

publive-image

भोपाल में स्कूलों का नया समय

भोपाल के कोलार स्थित सेंट जोसेफ को-एड स्कूल में सोमवार से नए समय के अनुसार कक्षाएं लगेंगी। कक्षा पहली से आठवीं तक की कक्षाएं सुबह 7.30 से दोपहर 1.30 बजे तक और कक्षा नौवीं से 11वीं तक की कक्षाएं सुबह 7.30 से 11.30 बजे तक लगेंगी। इससे पहले सभी कक्षाएं सुबह 9 बजे से शुरू होती थीं। राजधानी के अन्य स्कूलों में भी समय में बदलाव किया जा रहा है।

Advertisment

20 फरवरी तक मौसम का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार दिन यानी 20 फरवरी तक दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। मौसम वैज्ञानिक प्रमेंद्र कुमार रैकवार ने बताया कि 17 फरवरी से नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होने के कारण 2-3 दिन बाद प्रदेश में तापमान में गिरावट होने का अनुमान है। फिलहाल बारिश होने की संभावना नहीं है।

अगले दो दिन का मौसम

17 फरवरी: दिन के तापमान में 1 से 2 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है। रात में भी तापमान में वृद्धि देखने को मिल सकती है।

18 फरवरी: दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। फरवरी के आखिरी तक वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय रहने के कारण तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें-

Vidyut Jammwal Exclusive: एक्टर विद्युत जामवाल ने बताई यंगस्टर्स की परेशानियों की वजह, कहा- वे खुद पर समय नहीं बिताते

CM हेल्पलाइन में शिकायत की तो पुलिस ने लिया बदला: बैतूल में एक शख्स के कैरेक्टर सर्टिफिकेट पर ये क्या लिख दिया

mp weather update Bhopal Indore Temperature Rise School Timing Changes Weather Forecast MP Bhopal School Schedule Next 24 Hours Weather
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें