मध्यप्रदेश में गर्मी का सितम लगातार बढ़ता जा रहा है… नौतपा के पांचवें दिन भी भीषण गर्मी का अलर्ट भी जारी किया है… पिछले 4 दिनों में दूसरी बार टेम्प्रेचर, 45 डिग्री के पार गया है… और पिछले 10 साल की बात करें तो… भोपाल का पांचवां सबसे गर्म दिन रहा… वहीं ग्वालियर, निवाड़ी समेत 18 जिलों में गर्मी का रेड अलर्ट…21 जिलों में लू का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया… सबसे ज्यादा 48.5 डिग्री तापमान पृथ्वीपुर में, तो दतिया में 48.4 दर्ज किया गया… वहीं गर्मी के बीच सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक बिजली मेंटेनेंस चलेगा…