MP Weather Update: प्रदेश में मौसम का उतार-चढ़ाव जारी है। सोमवार को प्रदेश के अधिकतर इलाकों में दिन और रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखी गई। हालांकि कुछ स्थानों पर घना कोहरा भी छाया। ऐसी ही स्थिति मंगलवार को भी बनी रह सकती है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार, बुधवार से प्रदेश में ठंड का तीसरा दौर शुरू हो सकता है। 12 जनवरी से प्रदेश में फिर हल्की बारिश का दौर शुरू होगा। पिछले 10 में से 8 सालों में हर साल जनवरी में मावठा गिरा है।
सोमवार को ऐसा रहा मौसम
सोमवार को प्रदेश की राजधानी भोपाल, इंदौर और जबलपुर में दिन और रात के तापमान में वृद्धि हुई, जिससे दिन में गर्मी का एहसास हुआ। वहीं, ग्वालियर, खजुराहो, नौगांव, रीवा और सतना में दिन के तापमान में गिरावट आई, जिसके कारण लोगों को कड़ी ठंड का सामना करना पड़ा।
रीवा में शून्य से कम दृश्यता
रीवा और सतना में घने कोहरे के कारण दृश्यता 50 मीटर तक कम हो गई। जबकि खजुराहो में यह 200 मीटर रही। अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा और दिन-रात के तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला के अनुसार, बुधवार से कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है।
7 और 8 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम
मौसम वैज्ञानिक वीएस यादव ने बताया कि मंगलवार से दिन और रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है। इस समय उत्तर भारत में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय है, जिससे बर्फीली हवाएं प्रदेश में आनी शुरू हो जाएंगी और इनकी रफ्तार तेज होगी, जिससे ठंड में इजाफा होगा। इसके अलावा, शीतलहर के कारण ग्वालियर और मुरैना में 8वीं क्लास तक के स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं, जबकि भिंड में स्कूलों का समय बदल दिया गया है।
7 जनवरी को ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, सिंगरौली, नीमच, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी और मंदसौर में मध्यम से घना कोहरा रहेगा। वहीं 8 जनवरी को प्रदेश में कोहरा होने का अनुमान नहीं है, लेकिन ठंड का असर बढ़ा रहेगा।
यह भी पढ़ें: NEET PG: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने नीट पीजी काउंसलिंग 2024 के दूसरे राउंड के सीट आबंटन पर आगामी आदेश तक लगाई रोक