MP Weather Update: एमपी में मौसम का नया सिस्टम एक्टिव, ग्वालियर, रीवा सहित इन शहरों में बारिश के आसार

MP Weather Update: एमपी में मौसम का नया सिस्टम एक्टिव, ग्वालियर, रीवा सहित इन शहरों में बारिश के आसार

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में साल 2024 की विदाई मावठा, कोहरे और तेज ठंड के साथ होने की संभावना है। भोपाल सहित कई शहरों में 27 और 28 दिसंबर को बारिश हो सकती है। इसके बाद कोहरे और कपकपाती ठंड का दौर शुरू होगा।

सीजन का पहला मावठा गिरा

वहीं, सागर और ग्वालियर संभाग के कई इलाकों में मंगलवार को मावठा गिरा। चंबल और इंदौर संभाग में घना कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग के अनुसार, अलग-अलग स्थानों पर बनी मौसम प्रणाली के कारण हवाओं का रूख बदल गया है।

मंडला में रहा सबसे कम तापमान

अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण राज्य में बादल छाने लगे हैं। न्यूनतम तापमान बढ़ने से ठंड से राहत है। मंगलवार को राज्य में सबसे कम तापमान 9.3 डिग्री सेल्सियस मंडला में रहा। दिन का सबसे कम 21 डिग्री सेल्सियस तापमान नौगांव में रिकॉर्ड किया गया।

आज इन शहरों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, वातावरण में नमी बढ़ने से सुबह के समय घना कोहरा बना रहेगा। बुधवार (25 दिसंबर) को ग्वालियर, चंबल, रीवा और शहडोल संभाग के जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है।

मौसम की वर्तमान स्थिति

आईएमडी के मुताबिक, फिलहाल उत्तर भारत के ऊपर जेट स्ट्रीम 12.6 किमी की ऊंचाई पर पश्चिम से पूर्व की तरफ 203 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से बना है। साथ ही बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र उत्तरी आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के तट पर है।

दक्षिण-पूर्वी राजस्थान और उसके आसपास हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना है। पंजाब और उसके आसपास हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात सक्रिय है। ऐसे में बदले मौसम का असर आगामी दिनों में मध्यप्रदेश में दिखाई देगा।

तीन से चार दिन बारिश होगी

मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला के अनुसार, हवाओं का रूख दक्षिण-पूर्व में बना है। हवाओं के साथ अरब सागर व बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है। इस कारण बादल छाने लगे हैं। 26 दिसंबर से प्रभावी पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत पहुंचने की संभावना है। उसके असर से तीन से चार दिन रुक-रुककर बारिश हो सकती है।

25 दिसंबर 2024 को कैसा रहेगा मौसम?

गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, शहडोल, उमरिया, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीमकगढ़, निवाड़ी और मैहर जिले में हल्का से मध्यम कोहरा छाया रहेगा।

26 दिसंबर 2024 को कैसा रहेगा मौसम?

खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम, मंदसौर और नीमच में बारिश की संभावना है। वहीं, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, शहडोल और उमरिया में हल्का से मध्यम कोहरा रहेगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article