Advertisment

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में बदला मौसम, कई जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि, किसानों की फसलें बर्बाद

MP Weather Update Today: एमपी में बीते कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदल गया है। यहां बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की फसलें बर्बाद कर दी है।

author-image
Shashank Kumar
MP Weather UPDATE baarish olavrishti se fasle barbad next two days IMD Alert

MP Weather UPDATE baarish olavrishti se fasle barbad next two days IMD Alert

हाइलाइट्स
  • मध्य प्रदेश में भारी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी
  • 27 शहरों में ऑरेंज और येलो अलर्ट घोषित
  • भोपाल में तेज बारिश, सतना में सबसे अधिक वर्षा दर्ज
Advertisment

MP Weather Update Today: मध्य प्रदेश में बीते कुछ दिनों से मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश और ओलावृष्टि ने कहर बरपाया है। खासतौर पर बुंदेलखंड के सागर, दमोह, पन्ना और टीकमगढ़ जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि दर्ज की गई है।

दमोह जिले के पटेरा और कुंडलपुर में बड़े-बड़े ओले गिरने से यहां का नजारा कश्मीर जैसा दिखने लगा, लेकिन किसानों के लिए यह आपदा बनकर आई। खेतों में खड़ी गेहूं, चना और मसूर की फसलें पूरी तरह चौपट हो गई हैं।

किसानों पर आफत, गेहूं और चने की फसलें तबाह 

बारिश और ओलों की मार ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। हवा के तेज झोंकों से गेहूं की फसलें गिर गईं, जिससे उनकी चमक फीकी पड़ सकती है। चना और मसूर की फसलें भी खेतों में ही खराब हो गईं।

Advertisment

कटनी, अमरपाटन, सिंगरौली, शहडोल और मैहर जैसे कई इलाकों में तेज बारिश के साथ ओले गिरने से फसलें नष्ट हो गई हैं। किसानों का कहना है कि उनकी सालभर की मेहनत बर्बाद हो गई और वे अब सरकार से मदद की उम्मीद कर रहे हैं।

[caption id="attachment_780773" align="alignnone" width="1075"]MP Weather Update Today गेहूं और चने की फसलें तबाह[/caption]

अगले दो दिनों तक बारिश की संभावना  

मौसम (MP Weather) विभाग के अनुसार, प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जिसके चलते अगले दो दिनों तक झमाझम बारिश और ओले गिरने की संभावना बनी हुई है। दमोह, कटनी, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी और अनूपपुर जिलों में ओलावृष्टि का अनुमान जताया गया है।

Advertisment

वहीं, ग्वालियर, मुरैना, भिंड और दतिया में तेज आंधी और बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, अशोकनगर, हरदा और नर्मदापुरम में गरज-चमक और तेज आंधी चलने की संभावना है।

बेमौसम बारिश से बढ़ी ठंड 

बारिश और ओलों के चलते प्रदेश के कई जिलों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन में न्यूनतम तापमान में 3-4 डिग्री की गिरावट आई है।

सबसे कम तापमान ग्वालियर में 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि इंदौर में 17.6 डिग्री, जबलपुर में 18.8 डिग्री और भोपाल में 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। खरगोन में सबसे अधिक 37.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम 14.6 डिग्री तापमान राजगढ़ में रहा।

Advertisment

भोपाल सहित 27 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट 

[caption id="attachment_780774" align="alignnone" width="1057"]MP Weather IMD Alert 27 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट[/caption]

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, मध्य प्रदेश में इस समय तीन बड़े मौसम प्रणाली सक्रिय हैं, जिनकी वजह से 27 जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना बनी हुई है। भोपाल, रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर और ग्वालियर संभाग के जिलों में 22 मार्च तक बारिश जारी रहने का अनुमान लगाया गया है।

कुछ जगहों पर ओले गिरने की भी संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने अनूपपुर, उमरिया, डिंडौरी, दमोह, कटनी, भिंड और दतिया में तेज आंधी के साथ भारी बारिश और ओले गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

रविवार से मौसम होगा साफ 

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि रविवार से विपरीत दिशाओं की हवाओं का सम्मिलन कमजोर पड़ने लगेगा, जिससे मौसम (MP Weather) धीरे-धीरे साफ होने लगेगा। बादलों के हटने से दिन का तापमान फिर से बढ़ सकता है। हालांकि, अभी दो दिन तक प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश जारी रहेगी।

कृषि विशेषज्ञों ने दी किसानों को सावधानी बरतने की सलाह 

कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को सलाह दी है कि वे फसलों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाएं। बर्बाद हुई फसलों के सर्वे के लिए प्रशासन से जल्द रिपोर्ट तैयार करने की मांग की जा रही है, ताकि सरकार किसानों को मुआवजा दे सके। इसके अलावा, किसानों को यह भी सलाह दी गई है कि वे कटाई के लिए सही समय का इंतजार करें और फसल की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए उचित प्रबंधन करें।

ये भी पढ़ें:  कल 22 मार्च को बंद रहेगा ये बड़ा राज्य: जानें कारण और क्या खुलेगा, क्या रहेगा बंद? साथ हीं कौन-से सेक्टर होंगे प्रभावित?

बेमौसम बारिश और ओलों ने बढ़ाई किसानों की मुश्किलें 

[caption id="attachment_780790" align="alignnone" width="1089"]MP Weather Update Today IMD Alert ओलों ने बढ़ाई किसानों की मुश्किलें[/caption]

मध्य प्रदेश में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है। जहां एक ओर आम लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं किसानों के लिए यह संकट की घड़ी बन गई है।

मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक सतर्क रहने की सलाह दी है। किसानों की फसलों को हुए नुकसान के बाद सरकार से मुआवजे की उम्मीद की जा रही है। प्रदेश में मौजूदा मौसम प्रणाली की वजह से अगले कुछ दिनों तक मौसम में बदलाव जारी रहेगा।

मार्च के मौसम रिकॉर्ड पर एक नजर 

मार्च माह के मौसम रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो अब तक का सबसे अधिकतम तापमान 30 मार्च 2021 को 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान 9 मार्च 1979 को 6.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। इसके बाद से न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक ही बना रहा है। मार्च में कई बार बारिश भी देखने को मिली है, जिसमें अब तक की सबसे अधिक वर्षा 2006 में 108.8 मिमी दर्ज की गई थी।

शहरअधिकतम/न्यूनतमAQI
भोपाल34/20.4192
इंदौर36.9/20.896
जबलपुर34.8/17152
ग्वालियर34.5/14.2124
उज्जैन37.5/1646

ये भी पढ़ें: MP Weather Update: गर्मी के दिनों में बारिश-ओले वाला मौसम, एमपी के इन जिलों में IMD का अलर्ट

MADHYA PRADESH weather mp weather mp weather alert MP Weather News Today madhya pradesh mausam MP rain update मध्य प्रदेश में बारिश मध्य प्रदेश बारिश मध्य प्रदेश मौसम समाचार mp monsoon update Weather Forecast MP ओलावृष्टि मध्य प्रदेश MP Mausam Samachar Farmers Crop Damage बारिश ओलावृष्टि MP Rainfall Today Weather Alert MP
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें