/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/MP-Weather-Update-Today-1-4.webp)
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में कुछ दिनों की राहत के बाद तेज बारिश का सिलसिला एक बार फिर शुरू होने वाला है। आज प्रदेश के 4 जिलों में 8 इंच तक बारिश होने का अलर्ट है। वहीं प्रदेश के 25 जिलों में भी जमकर बरसात होगी।
मौसम विभाग की मानें तो एमपी में अगले 4 दिन तक बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव रहेगा, जो कि पूरे प्रदेश (MP Weather Update) को तर कर देगा।
बात करें राजधानी की तो यहां कुछ इलाकों में बूंदाबांदी होने के बाद तेज धूप निकली है। वहीं शाजापुर में करीब आधे घंटे तक जमकर पानी गिरा।
इन 4 जिलों में गिर सकता है 8 इंच तक पानी
मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को प्रदेश के 4 जिले मंडला, अनूपपुर, डिंडौरी और बालाघाट में अति भारी बारिश के आसार हैं। इन जिलों में 8 इंच तक पानी गिर सकता है। वहीं प्रदेश के 25 जिलों में भी जमकर पानी गिरेगा। मानसून ट्रफ एमपी के बीच से गुजर रही है, जिसकी वजह से अगले 4 से 5 दिन तक प्रदेश में कहीं अति भारी तो कहीं भारी बारिश और कहीं गरज-चमक की स्थिति रह सकती है।
शाजापुर में बरसा जमकर पानी
शाजापुर शहर में करीब आधे घंटे तक जमकर पानी गिरा। एक हफ्ते बाद शहर में बारिश हुई है। कहीं रिमझिम तो कहीं तेज बारिश हो रही है। सोमवार सुबह 11 बजे से ही यहां गरज-चमक के साथ तेज बारिश जारी है। तेज पानी से सड़कें तरबतर हो गई हैं।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1833091852032967025
आज ऐसा रहेगा मौसम
अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट जिलों में अति भारी बारिश हो सकती है। यहां 24 घंटे में 8 इंच तक बारिश हो सकती है।
वहीं सीहोर, हरदा, मंदसौर, नीमच, अशोकनगर, शिवपुरी, बुरहानपुर, झाबुआ, रतलाम, देवास, छतरपुर, टीकमगढ़, कटनी, सिवनी, श्योपुर, शहडोल, उमरिया, पन्ना, दमोह, मैहर और पांढुर्णा में कहीं-कहीं भारी बारिश का अलर्ट है।
भोपाल, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, धार, इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, आगर-मालवा, गुना, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सागर और निवाड़ी में कहीं-कहीं हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।
10 सितंबर को ऐसा रहेगा मौसम
अनूपपुर, डिंडौरी, कटनी, शहडोल, उमरिया, पन्ना और मैहर जिले में अति भारी बारिश का अलर्ट है।
वहीं रायसेन, सीहोर, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, नर्मदापुरम, हरदा, रतलाम, मऊगंज, सतना, जबलपुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, नरसिंहपुर, मंडला, बालाघाट, दमोह, सागर, छतरपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, टीकमगढ़ और पांढुर्णा जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।
भोपाल, विदिशा, इंदौर, देवास, राजगढ़, खंडवा, खरगोन, बैतूल, बुरहानपुर, झाबुआ, धार, बड़वानी, अलीराजपुर, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, शाजापुर, दतिया, भिंड, मुरैना, आगर-मालवा, गुना, श्योपुर और निवाड़ी जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और गरज-चमक हो सकती है।
11 सितंबर को ऐसा रहेगा मौसम
सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में अति भारी बारिश का अलर्ट है।
वहीं भोपाल, सीहोर, खंडवा, देवास, शाजापुर, मंदसौर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, दतिया, भिंड, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, नरसिंहपुर, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, नीमच, गुना, छिंदवाड़ा, पन्ना, दमोह, सिवनी, सतना, अनूपपुर, कटनी, जबलपुर, मैहर, पांढुर्णा ।
धार, इंदौर, रतलाम, बुरहानपुर, अलीराजपुर, झाबुआ, खरगोन, बड़वानी, शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, उज्जैन, आगर, मुरैना, मऊगंज, मंडला और बालाघाट में हल्की बारिश और गरज-चमक हो सकती है।
ये खबर भी पढ़ें: बदलेंगी हदें: MP के कई जिले और संभागों की नए सिरे से तय होंगी सीमाएं, पूर्व ACS मनोज श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बनाया नया परिसीमन आयोग
बुरहानपुर में SBI एटीएम में लगी आग: तीन मशीन जलकर खाक, चारों तरफ मची अफरा-तफरी, इस वजह से हुआ हादसा
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें