Advertisment

MP Weather Update: एमपी में 25 मार्च से नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस होगा एक्टिव, थमेगा ओलावृष्टि-आंधी का दौर, बढ़ेगा तापमान

MP Weather Update: एक बार फिर मध्यप्रदेश में मौसम करवट लेगा। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार (23 मार्च) से राज्य में बारिश और ओले का दौर अब थम जाएगा।

author-image
Kushagra valuskar
MP Weather Update: एमपी में 25 मार्च से नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस होगा एक्टिव, थमेगा ओलावृष्टि-आंधी का दौर, बढ़ेगा तापमान

मध्यप्रदेश मौसम अपडेट 23 मार्च (फोटो-कैनवा)

हाइलाइट्स
  • रविवार से ओले-बारिश और आंधी का दौर थमेगा।
  • अगले तीन दिन तक तापमान में वृद्धि होगी।
  • भोपाल का तापमान 34.9 डिग्री दर्ज हुआ।
Advertisment

MP Weather Update: एक बार फिर मध्यप्रदेश में मौसम करवट लेगा। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार (23 मार्च) से राज्य में बारिश और ओले का दौर अब थम जाएगा। आईएमडी के मुताबिक, 25 मार्च से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके चलते अगले तीन दिन में तापमान 4 डिग्री तक बढ़ सकता है। इस दौरान बारिश और आंधी की संभावना कम रहेगी और तापमान में बढ़ोतरी होगी।

रविवार को मौसम साफ रहेगा

रविवार को मौसम साफ रहेगा। कहीं भी बारिश की चेतावनी नहीं है। यह बदलाव राज्य में सामान्य मौसम का संकेत देता है, लेकिन तापमान में बढ़ोतरी का असर रहेगा।

पिछले दिनों का मौसम

शनिवार को जबलपुर, रीवा, ग्वालियर, सागर और शहडोल में बादल छाने के साथ बारिश की संभावना जताई गई थी। वहीं, अनूपपुर और बालाघाट में गरज-चमक और हल्की बारिश का अलर्ट था। इससे पहले शुक्रवार 21 मार्च को अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, दमोह, ग्वालियर, दतिया, भिंड और मुरैना जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था।

Advertisment

publive-image

अगले दो दिनों का मौसम पूर्वानुमान

आईएमडी के अनुसार, 23 मार्च (रविवार) को मौसम साफ रहेगा। बारिश की संभावना है। 24 मार्च (सोमवार) को तेज धूप रहेगी। वहीं, 27 से 31 मार्च के बीच राज्य में गर्मी का असर दिखाई देगा। कई शहरों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच सकता है। सामान्यतः दिन का तापमान 40 डिग्री से अधिक या सामान्य से 4.6 डिग्री तक अधिक हो तो हीट वेव यानी लू की स्थिति मानी जाती है।

अप्रैल-मई में हीट वेव का असर

मार्च से गर्मी के सीजन की शुरुआत हो जाती है। अगले 4 महीने तेज गर्मी पड़ेगी। मौसम विभाग ने मार्च से मई तक 15 से 20 दिन हीट वेव चलने का अनुमान है।

पिछले 24 घंटे का मौसम

पश्चिमी विक्षोभ, चक्रवात और ट्रफ लाइन की वजह से प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों का मौसम बदला हुआ है। इस वजह से पिछले 24 घंटे में प्रदेश के 8 जिलों में ओले गिरे और 50 से ज्यादा स्थानों पर बारिश हुई। रविवार से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ हो जाएगा। इसके बाद तापमान में इजाफा होगा।

Advertisment

यह भी पढ़ें-

MP Board Exam 2025: अप्रैल में जारी होगा एमपी बोर्ड 5वीं-8वीं का रिजल्ट, इस लिंक से फटाफट कर पाएंगे चेक

Bhopal Lucknow Vande Bharat: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, भोपाल से लखनऊ का सफर होगा कम, नई वंदे भारत चलाने की तैयारी

mp weather Rain in MP mp weather update मौसम अपडेट aaj ka mosam today weather update bhopal weather आज का मौसम weather in MP
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें