हाइलाइट्स
- भोपाल में मौसम के तेवर नरम पड़ गए।
- गर्मी और उमस से राहत मिली है।
- जबलपुर-ग्वालियर में बारिश की संभावना।
MP Weather Update: मध्यप्रदेश में 19 मार्च (बुधवार) से बारिश की संभावना है। भोपाल और इंदौर-उज्जैन संभाग में बादल छाए रहेंगे और हल्की बूंदाबांदी होगी, जबकि जबलपुर, ग्वालियर, चंबल, नर्मदापुरम, रीवा, सागर-शहडोल संभाग में तेज आंधी और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, नए सिस्टम के सक्रिय होने से यह मौसमी बदलाव देखने को मिलेगा। इस दौरान हवा की रफ्तार 40 से 50 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है।
पिछले पांच दिनों से जारी है हल्की बारिश
पिछले पांच दिनों से दो साइक्लोनिक सिस्टम की वजह से प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश हुई थी। 19 मार्च से अगले 3 दिनों तक मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में पन्ना, टीकमगढ़, सतना, मैहर, सिंगरौली, दमोह, सागर, विदिशा, जबलपुर और छतरपुर जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई। वहीं, सिंगरौली में 39 किमी प्रति घंटा, सागर में 37 किमी प्रति घंटा, पन्ना में 36 किमी प्रति घंटा और चित्रकूट, सतना में 35 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चली।
तापमान में गिरावट, भोपाल समेत कई शहरों में पारा लुढ़का
सोमवार को दिन के तापमान में गिरावट देखी गई। भोपाल समेत कई शहरों में पारा 3 डिग्री से अधिक नीचे गिर गया। इससे पहले, 13 मार्च को मुरैना और भिंड में हल्की बारिश हुई थी। 14 मार्च को भिंड में बूंदाबांदी दर्ज की गई।
15 मार्च को झाबुआ, रतलाम, भिंड, मुरैना, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ में कहीं-कहीं बौछारें गिरी और बादल छाए रहे। 16 और 17 मार्च को भी कई जिलों में गरज-चमक, बूंदाबांदी और आंधी वाला मौसम देखा गया।
अगले 4 दिनों का मौसम पूर्वानुमान
18 मार्च: कुछ जिलों में बादल छा सकते हैं। पूर्वी हिस्से में बूंदाबांदी की संभावना है।
19 मार्च: जबलपुर, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, मैहर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में गरज-चमक, आंधी और हल्की बारिश होने का अनुमान है।
20 मार्च: जबलपुर, श्योपुर, शिवपुरी, अशोकनगर, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, दमोह, सागर, विदिशा, रायसेन, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, कटनी, मैहर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में तेज आंधी, गरज-चमक और बारिश होने की संभावना है।
21 मार्च: ग्वालियर, जबलपुर, नीमच, मुरैना, भिंड, श्योपुर, दतिया, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, सागर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बैतूल, नर्मदापुरम, छतरपुर, दमोह, सिवनी, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी में बारिश और आंधी होने का अनुमान है।
मार्च के अंत में फिर से बढ़ेगी गर्मी
आईएमडी के अनुसार, मार्च के आखिरी सप्ताह में प्रदेश में फिर से गर्मी का असर देखने को मिलेगा। कुछ इलाकों में लू चलने की संभावना है। कई शहरों में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच सकता है। सामान्यतः दिन का तापमान 40 डिग्री से अधिक या सामान्य से 4.6 डिग्री तक अधिक होने पर हीट वेव यानी लू की स्थिति मानी जाती है।
मार्च से गर्मी के सीजन की शुरुआत हो जाती है और अगले 4 महीने तेज गर्मी पड़ेगी। मौसम विभाग ने मार्च से मई तक 15 से 20 दिन तक हीट वेव चलने का अनुमान जताया है। अप्रैल-मई में हीट वेव का असर ज्यादा हो सकता है, जिसके कारण 30 से 35 दिन तक गर्म हवा चल सकती है।
इस साल अप्रैल और मई में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ने का अनुमान है। इन दो महीनों में ग्वालियर, चंबल, जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग के जिलों में पारा 45 डिग्री के पार पहुंच सकता है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग भी गर्म रहेंगे।
यह भी पढ़ें-