Advertisment

MP Weather Update: एमपी में शीतलहर लहर का अलर्ट, इन शहरों में सर्द थपेड़े, पढ़ें मौसम विभाग का ताजा अपडेट

MP Weather Update: दिसंबर की सर्दी में बर्फीली हवा ने इस बार रुख बदल दिया है। हवा भोपाल संभाग में रुक रही है। इस कारण राजधानी में न्यूनतम पारा लगातार दूसरे दिन 7 डिग्री से नीचे रहा।

author-image
Kushagra valuskar
MP Weather Update: एमपी में शीतलहर लहर का अलर्ट, इन शहरों में सर्द थपेड़े, पढ़ें मौसम विभाग का ताजा अपडेट

MP Weather Update: दिसंबर की सर्दी में बर्फीली हवा ने इस बार रुख बदल दिया है। हवा भोपाल संभाग में रुक रही है। इस कारण राजधानी में न्यूनतम पारा लगातार दूसरे दिन 7 डिग्री से नीचे रहा। बीते 24 घंटे में तापमान में 0.1 डिग्री की गिरावट दर्ज हुई है।

Advertisment

भोपाल संभाग राज्य में सबसे ठंडा रहा। मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे के अनुसार, ग्वालियर से होते हुए भोपाल और मालवा के बजाय हवा आगरा, ग्वालियर, सागर के रास्ते राजधानी में आ रही है। इस कारण भोपाल संभाग अन्य संभागों में ज्यादा ठंड है। उज्जैन और इंदौर संभाग का तापमान भोपाल संभाग से 4 से 5 डिग्री ज्यादा है।

शीतलहर का अलर्ट

आईएमडी के अनुसार, शुक्रवार (13 दिसंबर) को जबलपुर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, मैहर, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी, सिवानी और नर्मदापुरम में सर्द हवा रहेगी। भोपाल, राजगढ़, शाजापुर, नीमच, विदिशा, सीहोर, रायसेन, कटनी, मंडला, मंदसौर, रतलाम, बैतूल, नरसिंहपुर और सीधी में कोल्ड-डे का असर रहेगा।

कई जिलों में स्कूल की टाइमिंग में बदलाव

कड़ाके की ठंड पड़ने से कई जिलों में स्कूलों की टाइमिंग बदल गई है। स्कूल 9 बजे से लग रहे हैं। भोपाल के वन विहार, ग्वालियर और इंदौर के जू में जानवरों को ठंड से बचाने के लिए हीट लगाए गए हैं। इधर, नवंबर में सर्दी रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। भोपाल में 36 साल का रिकॉर्ड टूटा है।

Advertisment

राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ने की वजह

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत में बर्फबारी होने से सर्द हवाएं राज्य में प्रवेश कर रही है। इस वजह से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पश्चिम-उत्तर भारत में 12.6 किमी की ऊंचाई पर 278 किमी/घंटे की स्पीड से सब ट्रॉपिकल जेट स्ट्रीम हवाएं चल रही हैं। उत्तरी पाकिस्तान के ऊपर एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस और एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम सक्रिय है।

कल्याणपुर का तापमान 3.1 डिग्री रहा

राज्य में पिछले चार दिन से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बुधवार-गुरुवार की रात कल्याणपुर सबसे ठंडा रहा है। न्यूनतम पारा 3.1 डिग्री और पिपरसमा में पारा 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पचमढ़ी में पारा 3.4 डिग्री रहा।

भोपाल में 6.9 डिग्री, इंदौर में 8.6 डिग्री, ग्वालियर में 6 डिग्री, उज्जैन में 7.5 डिग्री और जबलपुर में 6.5 डिग्री सेल्यियस दर्ज किया गया। वहीं, रायसेन, गुना, उमरिया, मंडला और नौगांव में पारा 6 डिग्री के नीचे दर्ज किया गया।

Advertisment
weather update aaj ka mausam bhopal weather indore weather Weather of MP weather of bhopal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें