MP Weather Update: मध्य प्रदेश से मानसून द्रोणिका गुजर रही है, जिसके कारण ग्वालियर, चंबल संभाग सहित कईं जिलों में लगातार बारिश हो रही है. श्योपुर में बाढ़ के कारण जनजीवन अस्त वयस्त है. वहीं अब मौसम विभाग ने आगामी 8-9 जुलाई को भारी बारिश का रेड अलर्ट भी जारी किया है. इस दौरान कई जिलों में तेज बारिश होगी. रविवार को भी 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
बीते 24 घंटे मौसम का हाल
शनिवार को सुबह से शाम तक ग्वालियर में 44, मंडला में 18, सिवनी में 11, सीधी में 10, धार एवं शिवपुरी में दो, पचमढ़ी, नर्मदापुरम एवं मलाजखंड में 1, खजुराहो एवं मलाजखंड में 0.8 और गुना में 0.1 मिलीमीटर हुई.
आज 19 जिलों में बारिश होगी
मौसम विभाग ने आज सागर, चंबल, रीवा, जबलपुर, शहडोल, ग्वालियर,भोपाल, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में मध्यम बारिश होने का अनुमान है. वहीं, उज्जैन, इंदौर संभाग के जिलों में हल्की बारिश की संभावना है. इसके साथ ही नीमच, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, गुना, शिवपुरी, श्योपुर, राजगढ़, अगरमालवा, मंदसौर, अशोकनगर, भिंड, शहडोल समेत 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
प्रदेश के पांच बढ़े शहरों का मौसम
राजधानी भोपाल में रविवार यानी आज दिनभर हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. इस दौरान न्यूनतम तापमान 24.81 डिग्री तथा अधिकतम 28.08 डिग्री सेल्शियस रहने की संभावना है. वहीं आर्थिक राजधानी इंदौर में आज दिन भर हल्की से मध्यम बारिश का दौर चलेगा. ग्वालियर में भी हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. जबलपुर में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होगी. उज्जैन में रविवार 7 जुलाई को गरज-चमक के साथ मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है.
ये मौसम प्रणालियां हैं एक्टिव
इस समय प्रदेश में मानसून द्रोणिका बीकानेर, जयपुर, ग्वालियर, सतना, डाल्टनगंज, आसनसोल, बागती होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है. वहीं दक्षिण-पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है. इसी चक्रवात से लेकर उत्तर-पूर्वी अरब सागर तक भी एक द्रोणिका बनी हुई है, जो मध्य प्रदेश से होकर जा रही है. इसके अतिरिक्त गुजरात से लेकर केरल तक एक अपतटीय द्रोणिका बनी है.
यह भी पढ़ें: Happy Birthday MS Dhoni: TTE से कप्तान तक का सफर: आसान नहीं था भारत के लिए खेलना, ऐसे बने टीम इंडिया के कैप्टन कूल