MP Weather Update: मध्यप्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हुआ हो गया है। लो प्रेशर एरिया और मानसून ट्रफ के चलते एक बार फिर मानसून फिर सक्रिय हो गया है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 19-20 सितंबर तक प्रदेश में मौसम अच्छा रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक 5 अक्टूबर तक मौसम एक्टिव रह सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक दो सिस्टम अभी एक्टिव होने है। हालांकि ये कुछ समय में कमजोर हो जाएंगे। जिसके चलते अब बारिश का दौर धीरे-धीरे थम जाएगा।
अगले तीन दिन कहां कहां बारिश
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया, एमपी में डीप डिप्रेशन के चलते बारिश हो रही है। वहीं मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम भी सक्रिय है। इन सिस्टम के चलते अगले 2 दिन तेज बारिश की संभावना है। 18 सितंबर को नीमच और मंदसौर को छोड़कर सभी जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। इस दौरान शिवपुरी, मुरैना, भिंड, और श्योपुर के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं, अगले दिन यानी 19 सितंबर को विदिशा, सतना, मैहर, रीवा, मउगंज, सीधी और सिंगरौली जिलों को छोड़कर बाकी सभी जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। हालांकि, इन जिलों में भी आईसोलेटेड प्लेसेस पर ही बारिश होगी। 20 सितंबर को धीरे-धीरे मौसम में और बदलाव आएगा और कुछ जिलों में बारिश होगी। जिसमें, भोपाल, विदिशा, श्योपुर, शिवपुरी समेत कई जिले शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: Priyanka Chopra: प्रियंका और निक ने किया किस, शर्मा गई बेटी मालती, प्रियंका चोपड़ा ने शेयर कीं फैमिली फोटोज!
मंगलवार को कहां कितनी बारिश
मंगलवार को मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में वर्षा दर्ज की गई। मौसम विज्ञान केंद्र के आंकड़ों के अनुसार, रीवा में सबसे अधिक 98 मिलीमीटर वर्षा हुई, जबकि सीधी में 71, सतना में 53, सागर में 31, मंडला में 26, ग्वालियर में 20, नरसिंहपुर में 18, दमोह में 14, जबलपुर और नौगांव में 10-10, उमरिया और नर्मदापुरम में 9-9, टीकमगढ़ में 8, खजुराहो में 7, शिवपुरी में 6, पचमढ़ी में 4, छिंदवाड़ा और मलाजखंड में 2-2, सिवनी में 1 और धार एवं गुना में 0.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।
इन जिलों में बाढ़ का खतरा
प्रदेश में कोटे से ज्यादा बारिश हो रही है। प्रदेश के 200 से ज्यादा डैम फुल हो गए हैं। लेवल बढ़ने पर डैमों के गेट खोले जा सकते है। ऐसे में मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मध्य प्रदेश के उमरिया, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, अनुपपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, उत्तरी डिंडोरी, दक्षिणी पन्ना, दक्षिणी सतना, जिलों में हल्की से मध्यम बाढ़ से खतरा है।
कब होगी मानसून की विदाई
5 अक्टूबर के बाद मानसून विदाई लेगा वर्तमान में मध्यप्रदेश में फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है, जिसके पीछे कारण लो प्रेशर एरिया और मानसून ट्रफ है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 19-20 सितंबर तक प्रदेश में मौसम अच्छा रहने वाला है और मौसम विभाग के मुताबिक 5 अक्टूबर तक मौसम एक्टिव रह सकता है।