MP Weather Update: भोपाल में दो-तीन दिन ठंड से थोड़ी राहत, फिर एक और दौर आएगा, पढ़ें मौसम विभाग का ताजा अपडेट

MP Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार और रविवार की रात प्रदेश के अधिकतर शहरों के न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई।

MP Weather Update: भोपाल में दो-तीन दिन ठंड से थोड़ी राहत, फिर एक और दौर आएगा, पढ़ें मौसम विभाग का ताजा अपडेट

MP Weather Update: भोपाल सहित प्रदेश भर का मौसम रविवार को ठंडा-गरम रहा। दिन के तापमान में हल्का उछाल देखने को मिला, लेकिन रात का पारा एक बार फिर गिरता नजर आया। जम्मू-कश्मीर से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण भोपाल सहित प्रदेश के मौसम में अचानक बदलाव आया है।

रात के तापमान में गिरावट

मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार और रविवार की रात प्रदेश के अधिकतर शहरों के न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई। जबलपुर, इंदौरऔर शहडोल संभाग के जिलों का न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी कम रहा। मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में यह बदलाव देखा गया है।

publive-image

शीतलहर का अलर्ट

मौसम विभाग ने सोमवार के लिए प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। शहडोल, अशोकनगर, मंडला, नौगांव, पचमढ़ी और सिंगरौली में शीतलहर का प्रभाव रह सकता है। वहीं, उमरिया, खजुराहो, राजगढ़, शाजापुर, ग्वालियर, अनूपपुर, मलाजखंड, सतना, जबलपुर, नीमच, टीकमगढ़ और रीवा में हल्की शीतलहर का असर देखने को मिल सकता है।

publive-image

सबसे ठंडे शहर

प्रदेश के पांच सबसे ठंडे शहरों में शहडोल के कल्याणपुर शहर का तापमान सबसे कम रहा, जहां पारा 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा आंवरी (अशोकनगर) में 4.8 डिग्री, मंडला में 5.8 डिग्री, नौगांव (छतरपुर) में 6 डिग्री और पचमढ़ी (नर्मदापुरम) में 6.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।

उत्तर भारत की ठंड का प्रभाव

उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहां से आ रही सर्द हवाओं के कारण प्रदेश में दिन और रात के तापमान में गिरावट हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में रात के तापमान में और गिरावट होने की संभावना है। हालांकि, ईरान के आसपास एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जिसके प्रभाव से सोमवार से तापमान में फिर से बढ़ोतरी हो सकती है।

यह भी पढ़ें-

Bhopal में बुलडोजर एक्शन: जमींदोज हुआ 40 साल पुराना मार्केट, 110 दुकानें तोड़ी, कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला नजरबंद

MP में डांस कर रही युवती को आया हार्ट अटैक, मौत: अचानक मुंह के बल गिरी, इंदौर से बहन की शादी में शामिल होने विदिशा आई थी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article