भोपाल। MP Weather Update: बीते सप्ताह सूखे ने किसानों की चिंता बढ़ा दी थी तो अब सितंबर में हुई रिकार्ड तोड़ बारिश ने आम आदमी की परेशानी बढ़ा दी है। मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटों में रिकार्ड तोड़ बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार सुबह से शनिवार सुबह तक हुई बारिश ने इंदौर में 61 साल का तो वहीं भोपाल में 11 साल का रिकार्ड तोड़ दिया है। जानकारी के अनुसार 20 सितंबर से एक बार फिर कुछ जिलों में फिर भारी बारिश हो सकती है।
एमपी में आकस्मिक बाढ़ का रेड अलर्ट
आईएमडी द्वारा जारी 17 सितंबर के बुलेटिन के अनुसार अगले 24 घंटों में प्रदेश के अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, मंदसौर में भारी से अति भारी बारिश, आकस्मिक बाढ़ और बिजली गिरने का रेड अलर्ट जारी किया है।
बारिश ने तोड़ा रिकार्ड
मौसम विभाग के अनुसार इंदौर में 61 साल का रिकॉर्ड टूटा है। शुक्रवार सुबह 8.30 से शनिवार सुबह 8.30 तक दौरान हुई 24 घंटों की बारिश में 6.73 इंच पानी गिरा। इससे पहले इतनी बारिश 20 सितंबर 1962 को 6.68 इंच पानी गिरा था। तो वहीं भोपाल की बात करें तो यहां बीते 11 सालों का रिकार्ड टूटा है। शुक्रवार सुबह 8.30 से शनिवार सुबह 8.30 बजे राजधानी भोपाल में 2.82 इंच पानी गिरा है। इससे पहले 9 सितंबर 2019 में 5.52 इंच पानी गिरा था। MP में सर्वाधिक 341 मिमी बारिश कट्ठीवाड़ा में हुई
एमपी में कुल 3 प्रतिशत मानसून ही कम
अगस्त की दूसरे में पखवाड़े में मानसून सूखा बीतने के बाद सितंबर में अच्छी बारिश ने चिंता दूर की। अब एमपी में कुल 3 प्रतिशत बारिश की कम रह गई है। शनिवार को 10 प्रतिशत कम बारिश थी। जो अब 4 प्रतिशत रह गई है। नरसिंहपुर में 50 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। इंदौर, रायसेन, बुरहानपुर, कटनी, छिंदवाड़ा, सिवनी, निवाड़ी, रतलाम, भिंड, बैतूल, अनूपपुर में बारिश ने सामान्य बारिश का आंकड़ा पूरा लिया।
शहडोल, टीकमगढ़, देवास, हरदा, श्योपुर, उज्जैन में अच्छी बारिश हुई है।
सतना, सीधी, रीवा में सबसे कम बारिश हुई है।
इंदौर-उज्जैन में बारिश के चलते स्कूलों की छुट्टी
इंदौर-उज्जैन में भारी बारिश के चलते स्कूलों में आज सोमवार 18 सितंबर को भी छुट्टी रहेगी। यहां के इंदिरा सागर बांध के देर रात गेट खोले गए। उज्जैन में हेलिकॉप्टर से गर्भवती महिला का रेस्क्यू किया गया।