हाइलाइट्स
-
गुरुवार को कई इलाकों में हीट वेब का असर देखा जाएग
-
वही अगले दो दिन में बारिश होने के भी आसार हैं
-
6 अप्रैल से मौसम अचानक बदलेगा और बारिश होगी
MP Weather update: अप्रैल में एक बार फिर मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव होगा. फिलहाल प्रदेश में गर्मी और हीट वेब का सार देखा जा रहा था. हालांकि अब इससे राहत मिलने वाली है. अगले 2 दिन में प्रदेश का मौसम फिर बदलेगा. 6 अप्रैल से आंधी तूफान के साथ बारिश का दौर देखने शुरू होगा. अगले सप्ताह से वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो होने के चलते बादल छाए रहने के आसार हैं. जिससे कहीं कहीं हल्की बारिश होने की सम्भावना है. वहीं तापमान में भी उतार चढ़ाव का दौर बना रहेगा.
आज का मौसम कैसा रहेगा
मौसम विभाग के अनुसार अभी पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान और उससे लगे पाकिस्तान के आसपास है. जिससे वहां एक द्रोणिका बन गयी है. पश्चिमी राजस्थान और उससे लगे पाकिस्तान पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात भी बना है. इसके साथ ही विदर्भ तमिलनाडु तक भी एक द्रोणिका बनी हुई है. इन मौसम प्रणालियों का प्रभाव प्रदेश में मौसम को शुष्क बना रहा है. अगले 2 दिन भी मौसम शुष्क रहेगा.
6 अप्रैल से मौसम के मिजाज में परिवर्तन
पांच अप्रैल मौसम में गर्मी रहेगी लेकिन 6 अप्रैल से मौसम (MP weather update) फिर करवट लेगा. 6अप्रैल से प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और तेज हवाओं का दौर शुरू होगा. हालांकि इस समय गेहूं की फसल तैयार हो चुकी है।. जिससे किसानों को इस परिवर्तन से भारी समस्या हो सकती है. इस दौरान तापमान में भी गिरावट देखी जा सकती है.
यह भी पढ़ें: Bhopal Power Cut Today: अरेरा कॉलोनी समेत 30 कॉलोनियों में बिजली की कटौती, ये रहेगा शेड्यूल
कल कैसा रहेगा मौसम
कल यानी 5 मार्च की जबलपुर, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, मंडला, बालाघाट, छतरपुर आदि जिलों तेज हवाएं चलेंगी. साथ ही तापमान में भी वृद्धि होगी. एमपी मौसम विभाग IMD के अनुसार दो से पांच मार्च को दो नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में यह बदलाव दिखेगा. एमपी के मौसम (MP Weather updates) पर राजस्थान के मौसम का भी असर रहेगा. वहां से तेज हवाएं दिन और रात के तापमान को प्रभावित करेंगी. अगले 1-2 दिन में हीट वेव का असर देखने को मिलेगी. इस दौरान जबलपुर, नर्मदापुरम, उमरिया और बालाघाट में रातें भी ज्यादा गर्म रहेगा.