MP Weather: आज भोपाल, जबलपुर सहित इन शहरों में भारी बारिश का अलर्ट, कैसा रहेगा अगले 24 घंटों का हाल

आज 27 जुलाई को मौसम विभाग ने राजधानी भोपाल, उज्जैन सहित जबलपुर में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में अभी तक 1 जून से 8 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है।

Weather Today: लखनऊ-गाजियाबाद में बरसेंगे बादल, जानें देशभर के मौसम का हाल

भोपाल। MP Weather: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सुबह चार बजे से दो घंटे तक जमकर बारिश हुई। आज 27 जुलाई को मौसम विभाग ने राजधानी भोपाल, उज्जैन सहित जबलपुर में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बीते दिनों से कम बारिश से चिपचिपी गर्मी सता रही है। हालांकि प्रदेश में अभी तक 1 जून से 8 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है।

इन जिलों में हल्की हल्की बारिश

मध्यप्रदेश में गुरुवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। भोपाल 4 बजे से एक घंटे जमकर बारिश हुई। सड़कों पर पानी भर गया। थोड़ी देर की राहत के बाद फिर लोगों को उमस का सामना करना पड़ा।

ये वेदर सिस्टम एक्टिव

मौसम विभाग के मुताबिक (IMD) , MP में अभी कम दबाव का साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम, ट्रफ लाइन और नमी बनी हुई है। जिसके चलते पूरे प्रदेश भर में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश का दौर जारी है। आज 27 जुलाई का मध्यप्रदेश का मौसम की बात करें तो यहां 28 जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने लगाया है। हालांकि जबलपुर, ग्वालियर, इंदौर और बाकी जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।

इन जिलों में भारी बारिश के आसार

आज गुरूवार को एमपी के 28 जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। जिसमें भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, झाबुआ, धार, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, डिंडोरी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और सागर शामिल हैं।

मौसम विभाग की चेतावनी – MP Weather Alert

गरज चमक के समय घर के अंदर रहें।
खिड़की दरवाजे बंद रखें।
यदि संभव हो तो यात्रा से बचें।
सुरक्षित आश्रय लें।
पेड़ों के नीचे शरण न लें।
कंक्रीट की दीवारों का सहारा न लें।
इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का प्लग निकाल दें।
तूफान के दौरान जल निकायों से बाहर निकाल लें।
उन उपकरणों से दूर रहें जो बिजली का संचालन करते हों।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article