MP Weather Update: प्रदेश के इन जिलों में हो सकती है तेज बारिश, महीने के आखिर तक मानसून की विदाई होगी शुरू

MP Weather Update 21 September: मध्यप्रदेश में भोपाल-इंदौर समेत कई जिलों में बारिश, बड़वानी, धार और अलीराजपुर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी।

MP Weather Update: प्रदेश के इन जिलों में हो सकती है तेज बारिश, महीने के आखिर तक मानसून की विदाई होगी शुरू

हाइलाइट्स

  • एमपी के तीन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

  • भोपाल-इंदौर समेत 25 जिलों में बारिश

  • पांच बड़े शहरों का तापमान गिरा

MP Weather Update 21 September: मध्यप्रदेश में मानसून की विदाई के साथ ही एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है। शनिवार (20 सितंबर) को प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई, वहीं मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए कई जिलों में बारिश और बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है। राजधानी भोपाल सहित इंदौर, उज्जैन और जबलपुर जैसे बड़े शहरों में दिनभर बादल छाए रहे और बीच-बीच में रुक-रुककर बारिश होती रही। इससे लोगों को हल्की राहत जरूर मिली, लेकिन लगातार हो रही बारिश से नदी-नालों का जलस्तर भी बढ़ने लगा है।

भोपाल, इंदौर समेत 25 जिलों में बारिश

शनिवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, आगर-मालवा, देवास, सीहोर, राजगढ़, विदिशा, धार, छिंदवाड़ा, दमोह, रीवा, बालाघाट, बड़वानी, मऊगंज, गुना और डिंडौरी जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। नर्मदापुरम में सबसे ज्यादा करीब 1 इंच पानी गिरा, जबकि नरसिंहपुर, शिवपुरी और खरगोन में आधा इंच बारिश हुई। राजधानी भोपाल में सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे और दिनभर रुक-रुककर बारिश होती रही। बारिश का असर इतना रहा कि कोलार और कलियासोत डेम (Dam) के दो-दो गेट खोलने पड़े, वहीं भदभदा डेम का एक गेट भी खोला गया।

क्या कहा मौसम विभाग ने

मौसम विभाग का कहना है कि इस समय उत्तर-दक्षिण ट्रफ (North-South Trough) मध्यप्रदेश से गुजर रही है और इसके कारण प्रदेश में लगातार बारिश देखने को मिल रही है। इसके अलावा दो चक्रवात (Cyclonic Circulation) भी सक्रिय हैं, हालांकि उनकी तीव्रता बहुत ज्यादा नहीं है। यही वजह है कि आने वाले चार दिनों तक भारी बारिश की संभावना कम है। लेकिन लोकल सिस्टम (Local System) के कारण कई जिलों में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की स्थिति बन सकती है।

ये भी पढ़ें- AIIMS Bhopal: भोपाल एम्स ने शुरू की एडवांस सर्जरी, अब ब्रेस्ट कैंसर में नहीं हटाना पड़ेगा पूरा ब्रेस्ट

पांच बड़े शहरों का तापमान

शनिवार को प्रदेश के प्रमुख शहरों में अधिकतम तापमान इस प्रकार दर्ज किया गया। राजधानी भोपाल में पारा 32.2 डिग्री, इंदौर में 33.8 डिग्री, ग्वालियर में 34.6 डिग्री, उज्जैन में 32.9 डिग्री और जबलपुर में 34 डिग्री सेल्सियस रहा। बारिश की वजह से कई जगह दिन के तापमान में गिरावट आई। पचमढ़ी का दिन का तापमान सबसे कम 26.8 डिग्री दर्ज किया गया। नर्मदापुरम में 34.7 डिग्री, सीहोर में 34.5 डिग्री, खजुराहो में 34.2 डिग्री और नरसिंहगढ़ में 33.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

पचमढ़ी में रात का न्यूनतम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पूरे प्रदेश में सबसे कम रहा। वहीं नर्मदापुरम दिन का सबसे गर्म जिला रहा, जहां अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री तक पहुंचा।

शहरतापमान (°C)
भोपाल32.2
इंदौर33.8
ग्वालियर34.6
उज्जैन32.9
जबलपुर34.0
पचमढ़ी26.8
नर्मदापुरम34.7
सीहोर34.5
खजुराहो34.2
नरसिंहगढ़33.9

इन जिलों में हो सकती है तेज बारिश

मौसम विभाग ने बड़वानी, अलीराजपुर और धार जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, झाबुआ, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, मऊगंज, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर और पांढुर्णा जिलों में भी बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।

5 बड़े शहरों में बारिश का आंकड़ा (अब तक)

जिलाअब तक हुई बारिश (सेमी)सामान्य बारिश (सेमी)अंतर (कम/ज्यादा)
भोपाल41.8436.405.44 ज्यादा
इंदौर34.5832.472.11 ज्यादा
जबलपुर44.5443.241.29 ज्यादा
ग्वालियर46.6527.5819.07 ज्यादा
उज्जैन31.6633.601.94 कम

मानसून की विदाई के साथ तेज बारिश का दौर

प्रदेश में मानसून (Monsoon) की विदाई से पहले एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी। हालांकि फिलहाल अगले चार दिनों तक तेज बारिश का अलर्ट नहीं है। लेकिन शनिवार को देखे गए दो ट्रफ और एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से अगले हफ्ते भी कई जिलों में बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।

[caption id="attachment_898936" align="alignnone" width="1155"]publive-image IMD Bhopal[/caption]

MP Weather Update: एमपी में झमाझम बारिश से 22 जिले तरबतर, भोपाल के कोलार और कलियासोत बांध ओवरफ्लो, जानें मौसम का हाल

मध्यप्रदेश में मानसून ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। प्रदेश के कई हिस्सों में शनिवार को जोरदार बारिश देखने को मिली, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है। भोपाल और इंदौर सहित प्रदेश के 22 जिलों में भी रुक-रुक कर बारिश होती रही। नर्मदापुरम में सबसे अधिक एक इंच बारिश दर्ज की गई, जबकि नरसिंहपुर, शिवपुरी और खरगोन में आधा-आधा इंच पानी बरसा। शाजापुर, आगर-मालवा, सीहोर, देवास, राजगढ़, विदिशा, धार, उज्जैन, छिंदवाड़ा, दमोह, रीवा, बालाघाट, बड़वानी, मऊगंज, गुना और डिंडौरी समेत अन्य जिलों में भी झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले 4 दिन पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article