हाइलाइट्स
-
प्रदेश में अगले 2 दिनों में बढ़ेगा पारा
-
आज और कल 6 जिलों में चलेगी हीट वेब
-
अगले हफ्ते से फिर छाएंगे बादल, गिरेगा तापमान
MP Weather Update: अप्रैल में एक बार फिर मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. मौसम में गर्माहट शुरू होने से पहले आंधी तूफान के साथ बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. अगले सप्ताह से वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो होने के चलते बादल छाए रहने के आसार हैं. जिससे कहीं कहीं बारिश की सम्भावना है. वहीं तापमान में भी उतार चढ़ाव का दौर बना रहेगा.
आज और कल कैसा रहेगा मौसम
इस हफ्ते में जबलपुर, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, मंडला, बालाघाट, छतरपुर आदि जिलों में गर्मी बढ़ेगी. इन जिलों में गर्म हवाएं चलेंगी जिलों में लू का असर रहेगा. एमपी मौसम विभाग IMD के अनुसार दो एवं पांच मार्च को दो नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में यह बदलाव दिखेगा. एमपी के मौसम (MP Weather Update) पर राजस्थान के मौसम का भी असर रहेगा. वहां से तेज हवाएं दिन और रात के तापमान को प्रभावित करेंगी. अगले 1-2 दिन में हीट वेव का असर देखने को मिलेगी. इस दौरान जबलपुर, नर्मदापुरम, उमरिया और बालाघाट में रातें भी ज्यादा गर्म रहेगी.
अप्रैल में टूटा चार साल का रिकॉर्ड
मौसम प्रणालियों का असर कम होते ही तापमान में बढ़त का क्रम फिर दिखाई देगा. फिलहाल आज और कल यानी अगले दो से तीन दिनों में प्रदेश का तापमान दो से तीन डिग्री बढ़ेगा. हालांकि पांच अप्रैल को एक नए पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में आने से कुछ स्थानों पर फिर बादल छाएंगे. उसके बाद तापमान में कुछ गिरावट हो सकती है. इंदौर में बीते 4 सालों की सबसे सर्द रात दर्ज की गई. अप्रैल माह में इतना कम तापमान बीते चार साल पहले दर्ज किया गया था.
यह भी पढ़ें: Aaj ka Panchang: 2 अप्रैल का राहुकाल, शुभ मुहूर्त, सूर्योदय-सूर्यास्त का समय, पढ़ें आज का पंचांग
मौसम में एक्टिव होगा ये सिस्टम
वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान के आसपास चक्रवात के रूप में बना हुआ है. जिसका असर मध्य और उत्तर भारत में है. उसके साथ एक द्रोणिका भी जुड़ी हुई है जिससे दक्षिणी हरियाणा पर एक चक्रवात बन गया है. जो मराठवाड़ा से लेकर तमिलनाडु तक एक द्रोणिका को सक्रिय किये हुए है. इन मौसम प्रणालियों का असर मध्य प्रदेश के मौसम (MP Weather Update) पर विशेष नहीं है. जिस कारण फिर मौसम शुष्क और आसमान साफ रहने का अनुमान है.