MP Weather Update: इन जिलों में हो सकती है बारिश, भोपाल का मौसम रहेगा साफ, जाने प्रदेश के मौसम का हाल

MP weather Update: मध्यप्रदेश में मानसून की वापसी के संकेत मिल रहे हैं। सिवनी और छिंदवाड़ा में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

MP Weather Update: इन जिलों में हो सकती है बारिश, भोपाल का मौसम रहेगा साफ, जाने प्रदेश के मौसम का हाल

हाईलाइट्स

  • सिवनी और छिंदवाड़ा में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी

  • जबलपुर में बरगी बांध के 9 गेट खोले गए, नर्मदा का जलस्तर बढ़ा

  • प्रदेश में अब तक 114 प्रतिशत बारिश दर्ज, मानसून की वापसी के संकेत

MP Weather Update 13 September: मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बारिश का रुक-रुक कर जारी सिलसिला अब फिर से तेज होने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने संकेत दिया है कि 14 से 15 सितंबर के बीच मानसून (Monsoon) की वापसी हो सकती है, जिसके बाद प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की गतिविधियां बढ़ जाएंगी। इसी बीच, जबलपुर और आसपास के जिलों में लगातार हो रही वर्षा से नदियों और बांधों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है।

बरगी बांध के गेट खुले, नर्मदा का जलस्तर बढ़ा

जबलपुर और उसके आसपास के डिंडोरी, मंडला जैसे जिलों में पिछले दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इसकी वजह से बरगी बांध के 9 गेट खोल दिए गए हैं। इन गेटों से करीब 1096 क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे नर्मदा नदी का जलस्तर 5 से 6 फीट तक बढ़ सकता है। बांध से पानी छोड़े जाने के बाद निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

पांच बड़े शहरों का तापमान

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, मध्यप्रदेश के पांच बड़े शहरों में शुक्रवार को तापमान सामान्य से कुछ कम रहा। राजधानी भोपाल में दिन का पारा 31.2 डिग्री, इंदौर में 32.8 डिग्री, ग्वालियर में 34.2 डिग्री, उज्जैन में 30.9 डिग्री और जबलपुर में 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। बारिश की वजह से कई जिलों में दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। पचमढ़ी का तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि खजुराहो में यह 35 डिग्री तक रहा। वहीं राजगढ़ में न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें- ग्वालियर में फायरिंग: युवती पर दिनदहाड़े कई गोलियां बरसाईं, पुलिस पर भी फायर, जेल से छूट कर आया था आरोपी

मानसून मीटर पर 114 प्रतिशत बारिश

मध्यप्रदेश में अब तक औसत से अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश की औसत वार्षिक वर्षा 37 इंच होती है, जबकि इस बार अब तक 41.6 इंच बारिश हो चुकी है। यानी इस सीजन में सामान्य से करीब 114 प्रतिशत वर्षा दर्ज की गई है। अब तक प्रदेश में जहां 34.2 इंच पानी गिरना चाहिए था, वहां 7.4 इंच ज्यादा बारिश हो चुकी है। पिछले मानसून सीजन में प्रदेश में औसतन 44 इंच बारिश दर्ज की गई थी।

जिलाअब तक हुई (सेमी)इतनी होनी थी (सेमी)कम/ज्यादा (सेमी)
भोपाल39.0934.89+4.20
इंदौर31.1131.06+0.05
जबलपुर42.9641.28+1.68
ग्वालियर46.4326.04+20.39
उज्जैन29.8532.28-2.43

किन जिलों में पूरा हुआ बारिश का कोटा

प्रदेश के 30 जिलों में इस बार का बारिश का लक्ष्य पूरा हो चुका है। इनमें भोपाल, राजगढ़, रायसेन, विदिशा, अलीराजपुर, बड़वानी, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, रतलाम, मंदसौर, नीमच, आगर-मालवा, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, सतना और उमरिया शामिल हैं। इनमें से कई जिलों में औसत से 150 प्रतिशत ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। श्योपुर जिले में यह आंकड़ा 213 प्रतिशत तक पहुंच गया है।

शुक्रवार को कहां हुई सबसे ज्यादा बारिश

प्रदेश में शुक्रवार को भी कई जगह अच्छी बारिश हुई। जयतपुर में 89.0 मिमी, पिपरिया में 57.6 मिमी, नौरोजाबाद में 48.6 मिमी, उदयपुरा में 48.0 मिमी, चन्नौड़ी में 46.0 मिमी और सौसर में 45.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

सिवनी और छिंदवाड़ा में येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने शनिवार को सिवनी और छिंदवाड़ा जिलों में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। यहां अगले 24 घंटों में तेज बरसात के आसार हैं। विभाग ने इन जिलों के निवासियों को सावधान रहने की सलाह दी है। वहीं, प्रदेश के बाकी हिस्सों में हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

मानसून की वापसी से बदलेगा मौसम

फिलहाल प्रदेश के ऊपर कोई बड़ा सिस्टम सक्रिय नहीं है। मानसून ट्रफ, डिप्रेशन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन (Cyclonic Circulation) जैसी गतिविधियां प्रदेश से दूर बनी हुई हैं। यही कारण है कि बारिश सीमित जिलों तक सिमट गई है। लेकिन मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि जैसे ही ये सिस्टम नजदीक आएंगे, प्रदेश के कई हिस्सों में दोबारा अच्छी बारिश का दौर शुरू हो जाएगा।

ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम की वजह से 14-15 सितंबर से मध्यप्रदेश में तेज बारिश का दौर फिर से शुरू हो सकता है।

publive-image

Jolly LLB 3 Controversy: जॉली एलएलबी-3 पर संकट, भाई वकील है गाने को लेकर विवाद, MP हाईकोर्ट ने अक्षय-अरशद से मांगा जवाब

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और अरशद वारसी की चर्चित कोर्टरूम फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ पिछले कुछ वक्त से लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म में दिखाए गए सीन्स और डायलॉग्स को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। अब फिल्म का गाना ‘भाई वकील है’ विवादों में है। गाने को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए जबलपुर हाई कोर्ट ने एक्टर अक्षय कुमार, अरशद वारसी, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर समेत 8 लोगों को नोटिस पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article