भोपाल। MP Weather Update हिमालय से आ रही सर्द हवाओं ने एमपी mp में असर दिखाना शुरू कर दिया है। मध्यप्रदेश madhya pradesh में शीतलहर जैसे हालात बने हुए हैं। मौसम विभाग ने तीन दिन पहले ही शीत लहर को लेकर चेतावनी जारी कर दी थी। एमपी में न्यूनतम पारा तेजी से लुड़क रहा है। बीते 24 घंटे के तापमान की बात करें तो पांच जिलों में तापमान में ठंड का असर ज्यादा रहा।
ये शहर सबसे गर्म और सबसे ठंडे —
प्रदेश में सबसे कम तापमान की बात करें तो पचमढ़ी pachmari में पारा 6.4 डिग्री पर जा गिरा है तो वहीं अधिकताम इस बार खरगोन में 30.5 डिग्री दर्ज किया गया। हालांकि, इस दौरान बाकी प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहा। वहां कोई खास परिवर्तन देखने को नहीं मिला।
इन शहरों की रातें सबसे ठंडी —
ग्वालियर Gwalior
शहडोल Shahdol
जबलपुर Jabalpur
सागर Sagar
भोपाल Bhopal
बड़े शहरों का तापमान (maximum temperature and minimum temperature)
भोपाल (Bhopal Weather) का अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री रहा
इंदौर (Indore Weather) का अधिकतम तापमान 27.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री रहा
जबलपुर (Jabalpur Weather) का अधिकतम तापमान 26.1 और न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री रहा
ग्वालियर (Gwalior Weather) का अधिकतम तापमान 26 डिग्री के आसपास और न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री रहा
सबसे कम तापमान वाले इलाके
– पचमढ़ी (Pachmarhi) — 6.4 डिग्री
– नौगांव (Nagaon) — 6.8 डिग्री
– उमरिया (Umaria) — 7.9 डिग्री
– दतिया (Datia) — 8.2 डिग्री
– ग्वालियर (Gwalior) — 8.4 डिग्री
– खजुराहो (Khajuraho) — 8.5 डिग्री
– खंडवा-रायसेन-छिंदवाड़ा (Khandwa, Raisen, Chhindwara) — 9 डिग्री
– राजगढ़-गुना-बैतूल ( Rajgarh, Guna, Betul) — 9.2 डिग्री
– मंडला-जबलपुर (Mandla, Jabalpur) — 9.4 डिग्री
– रीवा (Rewa) — 9.6 डिग्री डिग्री