Advertisment

भोपाल में तेज बारिश: आज इन 23 जिलों में बाढ़ की चेतावनी, यहां तेज बारिश का अलर्ट; जानें आपके क्षेत्र का हाल

MP Weather Upate: रायसेन में तेज बारिश से बाढ़ जैसे हालात, नाले में स्कूली ऑटो बहा, भोपाल के तालाब का जल स्तर भी बढ़ा

author-image
BP Shrivastava
भोपाल में तेज बारिश: आज इन 23 जिलों में बाढ़ की चेतावनी, यहां तेज बारिश का अलर्ट; जानें आपके क्षेत्र का हाल

हाइलाइट्स

  • रायसेन में एक दिन 3.3 इंच बारिश
  • रायसेन में बाढ़ जैसे हालात, ऑटो बहा
  • इंदौरियों को झमाझम बारिश का इंतजार
Advertisment

MP Weather Upate: मध्यप्रदेश में लगातार बारिश हो रही है। कहीं बाढ़ तो कहीं नदी नाले उफान की खबर मिल रही हैं। आपको बता दें कि मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 23 जिलों में बाढ़ की चेतावनी दी है। वहीं 21 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। चलिए जानते हैं एमपी में कहां कितनी बारिश हुई है और क्या स्थिति है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1817028896266637506

पचमढ़ी, गौगांव में 1 इंच से ज्यादा बारिश

नर्मदापुरम में 2.1 इंच से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई। पचमढ़ी, भोपाल-नौगांव में भी 1 इंच से ज्यादा बारिश हो गई।

इसके अलावा, छिंदवाड़ा, उज्जैन, धार, रतलाम, मंडला, गुना, मलाजखंड, बैतूल, इंदौर, जबलपुर, खजुराहो, सतना और सीधी में भी झमाझम बारिश (MP Weather Upate) हुई।

Advertisment

भोपाल में 1.2 इंच बारिश, बड़े तालाब में आधा फीट पानी बढ़ा

शुक्रवार को पूरा भोपाल एकसाथ तरबतर हो गया। पूरे दिन कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश होती रही।

सुबह 8.30 से शाम 5.30 बजे तक 9 घंटे में 30 मिमी यानी, 1.2 इंच बारिश हो गई। वहीं, बड़ा तालाब में आधा फीट पानी बढ़ा।

शाम तक लेवल 1663.80 फीट पहुंच गया। तालाब अब सिर्फ 3 फीट ही खाली है।

भोपाल में सीजन की आधी से अधिक बारिश

भोपाल में सीजन की आधी से ज्यादा बारिश हो चुकी है। 23 जून को मानसून की दस्तक के बाद से ही बारिश का दौर चल रहा है,

Advertisment

लेकिन गुरुवार शाम से शुक्रवार शाम तक 24 घंटे में लगातार बारिश का दौर बना।

इसके चलते पूरा शहर भीग गया। लिंक रोड नंबर-1, करोंद, कोलार रोड, होशंगाबाद रोड स्थित वीर सावरकर ब्रिज, छोला, अशोका गार्डन, शिवनगर समेत कई इलाकों में जलभराव की स्थिति भी देखने को मिली।

इंदौरियों को झमाझम बारिश का इंतजार

इंदौर में शुक्रवार सुबह से बादलों के छाने के साथ कहीं रिमझिम तो कहीं हल्की बारिश रुककर होती रही।

Advertisment

इस बारिश ने मौसम में ठण्डक जरूर घोल दी है, लेकिन शाम 5.30 बजे तक रिकॉर्ड में सिर्फ 1.3 मिमी ही दर्ज हुई है।

इंदौर में इस सीजन में अब तक सिर्फ 10.5 इंच ही बारिश हुई, जबकि जुलाई में 6.5 इंच ही बारिश हुई है।

अब जुलाई के 4 दिन ही बाकी है। मौसम विभाग के अनुसार एक-दो दिन में इंदौर और आसपास हल्की बारिश की संभावना है। इंदौरियों को झमाझम बारिश का इंतजार है।

इंदौर का टेम्प्रचर एक डिग्री की कम हुआ

इंदौर में गुरुवार को दिन का तापमान 27.6 (-1) डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था।

शुक्रवार को इसमें 1 डिग्री की गिरावट आई और 26.8 (-2) डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। अभी लगातार रिमझिम होने से दिन का तापमान औसत से 1 डिग्री कम हुआ है।

ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों का पूरा शेड्यूल 

एमपी में अब तक 15.2 इंच बारिश

मध्यप्रदेश में अब तक सामान्य 15.2 इंच यानी 386 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।

यह एवरेज से 1% ज्यादा है। प्रदेश के पश्चिमी हिस्से- भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, ग्वालियर-चंबल संभाग में एवरेज से 3% ज्यादा पानी गिर चुका है,

जबकि पूर्वी हिस्से- रीवा, सागर, जबलपुर और शहडोल संभाग में 1% कम बारिश हुई है।

हालांकि, लगातार तेज बारिश होने से आंकड़ा बढ़ रहा (MP Weather Upate) है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें