Advertisment

MP Weather: एमपी में फिर शुरू बेमौसम बारिश, आज और कल कैसा रहेगा मौसम

MP में मंगलवार का दिन एक बार फिर बेमौसम बारिश की वापसी को साथ लेकर आया। IMD ने आज और कल के लिए भी एमपी के 16 जिलों में एक बार फिर आंधी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

author-image
Preeti Dwivedi
MP Weather Alert : एमपी में आज फिर आंधी-बारिश-ओला के आसार, इन जिलों के लिए यलो अलर्ट के साथ चेतावनी जारी

भोपाल। MP Weather: एमपी में मंगलवार का दिन एक बार फिर बेमौसम बारिश की वापसी को साथ लेकर आया। दोपहर 3 बजे से तेज आंधी और हवाओं का दौर शुरू हो गया। मौसम विभाग IMD  ने आज और कल के लिए भी एक बार फिर आंधी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिसमें एमपी MP के 16 जिले शामिल हैं।

Advertisment

MP Board 10th, 12th Result 2023: जरूरी खबर, मई के आखिरी में घोषित होगा एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट

आज भी यलो अलर्ट के साथ चेतावनी —

आपको बता दें मौसम विभाग IMD Bhopal ने आज यानि बुधवार के लिए भी यलो अलर्ट के साथ एमपी MP के करीब 16 जिलों में एक बार फिर चेतावनी जारी कर दी है। आईएमडी IMD भोपाल द्वारा जारी मौसम बुलेटिन के अनुसार (MP Weather) बुधवार को धार, श्योपुर कला,गुना, इंदौर, ग्वालियर, शिवपुरी, खरगोन, सिवनी, छिंदवाड़ा, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, जबलपुर, मंडला और डिंडोरी जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। तो वहीं धार, श्योपुर कला, गुना, इंदौर, ग्वालियर, शिवपुरी, खरगोन और सीहोर जिलों में कहीं-कहीं तेज गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। इन जिलों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा भी चल सकती है।

Budh Margi 2023 Effect: बुध की मार्गी चाल शुरू, बदलेगा मौसम, आप पर क्या होगा असर

Advertisment

— Mausam Bhopal (@BhopalMausam) May 16, 2023


स्थिर है तापमान —

आपको बता दें मध्य प्रदेश MP Weather: में चल रही तेज MP Weather: हवाएं और बारिश के चलते मौसम में ठंडक घुली है। जिससे तापमान में भी थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि अधिकतम तापमान की बात करें तो ये स्थिर बना हुआ है। पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं दिखाई दिया। इंदौर, भोपाल, उज्जैन संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से काफी अधिक रहा, जबकि शेष संभाग के जिलों के तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। सोमवार-मंगलवार के दरमियान प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान टीकमगढ़ (Tikamgar) जिले में 44.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

मंगलवार को रायसेन में 14 मिमी बारिश —

मंगलवार को एक बार फिर बदले मौसम में लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत दिलाई। इस दौरान शहर के 40 किलोमीटर की गति से हवाएं भी चली। सबसे अधिक बारिश की बात करें तो रायसेन (Raisen)में सर्वाधिक 14 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है। तो वहीं, नौगांव, भोपाल(Bhopal), सागर(Sagar), नर्मदापुरम(Narmdapuram), दतिया, सिवनी गुना, भिंड, मुरैना, सागर(Sagar), छतरपुर (Chhatarpur)के कुछ स्थानों में भी बारिश हुई।

Vat Savitri Vrat 2023 Date: मई में वट सावित्री व्रत कब है, जानें पूजन सामग्री, विधि, कथा, आरती

Advertisment
weather update MP Breaking News mp weather today mp weather
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें