/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/mp-weather-8-2.jpg)
भोपाल। MP Weather Update: शाम होते—होते आसमान में बादलों का डेरा दिखाई देने लगा है। जिसके बाद भोपाल सहित कई जिलों में बारिश का दौर शुरू हो गया है। बीते तीन—चार दिनों से तपती और जलती धूप से एक बार फिर लोगों को निजाद मिली है। जी हां बेमौसम बारिश का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कुछ जिलों में बिजली गिरने का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में बारिश का यलो अलर्ट —
मौसम विभाग ने आने वाले MP Weather: कुछ दिनों में फिर बारिश का अनुमान जताया है। आईएमडी IMD के अनुसार मंगलवार को प्रदेश के ग्वालियर Gwalior संभाग के जिलों में और भिंड, मुरैना, अनूपपुर, डिंडोरी, जबलपुर, शहडोल, मंडला, बालाघाट जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। इन जिलों के लिए बिजली गिरने का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
बीते 24 घंटों का हाल —
सोमवार शाम से ही मौसम में बदलाव देखने को मिला है। जहां वेस्टर्न डिस्टरबेंस से हल्की बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया। गुना, श्योपुर, मंदसौर, नरसिंगपुर में बारिश दर्ज की गई। तो वहीं छतरपुर, सागर, जबलपुर में भी हल्की बूंदाबांदी हुई है। अगले 24 घंटों के लिए भोपाल समेत अनूपपुर, जबलपुर, शहडोल में बारिश के येलो अलर्ट के साथ चेतावनी जारी कर दी गई है। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में सबसे अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री दर्ज किया गया। तो वहीं भोपाल में 41.1, इंदौर में 39.4, ग्वालियर में 41.8 डिग्री, जबलपुर में 41.1 डिग्री सेल्सियत दर्ज हुआ।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us