/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/mp-Monsoon-mp-weather-update.jpg)
भोपाल। MP Weather: मध्यप्रदेश (Madhya Prdesh)के कई जिलों में रविवार का दिन एक बार फिर बारिश लेकर आया। सीहोर में ओले गिरे तो वहीं राजधानी भोपाल (Bhopal) में भी शाम को तेज आंधी का दौर जारी रहा। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को भोपाल में दोपहर 2 बजे के बाद मौसम ​बदलेगा।
Vastu For Cow : जरूर करें गाय से जुड़े ये उपाय, सारे ग्रह बन जाएंगे आपके अनुकूल
तेज हवा के साथ गरज-चमक के साथ बादल बरस सकते हैं। आईएमडी की मानें तो मई के आखिर में ऐसा ही मौसम रहेगा। इस कारण पारा भी लुढ़केगा।
रविवार को भी प्रदेश के 4 जिलों में बारिश का दौर जारी रहा। MP Weather मध्यप्रदेश में बीते साल की तरह इस बार भी नौतपा का आगाज ठंडा पड़ता दिखाई दे रहा है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से फिर शाम होते—होते एमपी में मौसम बदलेगा।
आज यहां बारिश की संभावना
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार रविवार को उज्जैन, रायसेन, राजगढ़, छतरपुर, ग्वालियर जिले में भी बारिश हुई। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन समेत प्रदेशभर में गर्मी का असर देखने को मिलेगा।
नौतपा में होगी बारिश
मौसम वैज्ञानियों के अनुसार अरब सागर में बने चक्रवात से प्रदेश में नमी आने के चलते बारिश हो रही है। ऐसा ही मौसम सोमवार और आगे भी बना रहेगा। 23 मई से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस भी एक्टिव होने के चलते संभावना है कि यह सिस्टम मई के आखिरी दिनों तक बना रहेगा। यही कारण है कि नौतपा के दिनों में भी हल्की बारिश हो सकती है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us