MP में 3 दिन जमकर बरसेंगे बदरा: भोपाल-इंदौर समेत इन 36 जिलों में अलर्ट, यहां बारिश के लिए महादेव को दिया जाता है ज्ञापन

MP Weather Today: मध्यप्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है. बीते 48 घंटों से प्रदेश के कई जिलों में रुकरुककर बारिश का दौर जारी है.

MP में 3 दिन जमकर बरसेंगे बदरा: भोपाल-इंदौर समेत इन 36 जिलों में अलर्ट, यहां बारिश के लिए महादेव को दिया जाता है ज्ञापन

हाइलाइट्स

  • एमपी में अगले 48 घंटे बारिश का दौर
  • भोपाल का बड़ा तालाब केवल 5.45 फीट खाली
  • एमपी में औसत से अबतक 7 फीसदी कम बारिश

MP Weather Today: मध्यप्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है. बीते 48 घंटों से प्रदेश के कई जिलों में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है. राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है.

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1815213598894923967

संडे को भी बारिश का दौर जारी रहा आगे भी 48 घंटों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. अभी तक प्रदेश में 7 फीसदी कम बारिश हुई है. हालांकि मौसम विभाग का अनुमान है कि इस माह औसत बारिश का कोटा पूरा हो जाएगा.

यहां बारिश के लिए महादेव को दिया जाता है ज्ञापन

MP-Weather-Today

शिवपुरी जिले के करैरा किले पर एक महादेव का मंदिर है, जो कि प्राचीन है। इस मंदिर पर सभी भक्त मिलकर हर साल बारिश न होने के कारण बारिश करने के लिए ज्ञापन देते हैं। साथ ही अच्छी बारिश की के लिए विनय प्रार्थना करते हैं। कई बार देखा भी गया है कि महादेव जी को ज्ञापन देने के बाद करेरा में बहुत अच्छी बारिश होती है।

रविवार को इन शहरों में हुई भारी बारिश

publive-image

रविवार को एमपी के कई शहरों में झमाझम बारिश हुई. पिपरिया में 240, बुधनी में 182, बरघाट 174.4, शाहपुर में 156, तामिया में 155, कटंगी में 132, सौंसर में 118, सिवनी में 113.6, पचमढ़ी में 111, नर्मदापुरम में 62, रायसेन में 57, मलाजखंड में 547 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई. राजधानी भोपाल डेढ़ इंच बारिश हुई. इसके अलावा इंदौर नर्मदापुरम, धार, खंडवा, उज्जैन, छिंदवाड़ा, बालाघाट के मलाजखंड में भी बारिश हुई.

आज इन जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट

publive-image

मध्य प्रदेश में स्ट्रांग सिस्टम अगले 48 घंटे और एक्टिव रहेगा. आज प्रदेश के सीहोर, नर्मदापुरम और सिवनी में बिजली के साथ बहुत तेज बारिश होने की संभावना है.

वहीं भोपाल के बैरागढ़, आगर-मालवा, रायसेन के भीमबैठिका, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बालाघाट, अनूपपुर के अमरकंटक में भी बिजली गिरने के साथ भारी बारिश की संभावना है.

इसके साथ सागर, विदिशा के सांची, नीमच, मंदसौर, राजगढ़, शाजापुर, देवास, बैतूल, पचमढ़ी, दक्षिण गुना, मंडला, डिंडौरी में बिजली चमकने के साथ श्योपुर, दमोह, नरसिंहपुर, जबलपुर, हल्की बारिश होने की संभावना है.

प्रदेश का पूर्वी हिस्से में कम बारिश

publive-image

मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से में कम बारिश हो रही है. अबतक एमपी में 7 फीसदी कम बारिश हुई है. पूर्वी हिस्से में 20 प्रतिशत कम बारिश हुई है. वहीं पश्चिमी हिस्से में 2% बारिश ज्यादा है. अब तक एवरेज 12.7 इंच बारिश होनी चाहिए थी. इसके मुकाबले 11.8 इंच बारिश हुई है.

भोपाल में रुक-रुक कर होती रही बारिश

publive-image

रविवार को राजधानी भोपाल में सुबह से शाम तक रुक-रुककर बारिश (MP Weather Today) का दौर जारी रहा. दोपहर में 3 बजे तेज बारिश हुई.  इससे पूरा शहर तरबतर हो गया.

बदले मौसम का लुत्फ उठाने के लिए सैकड़ों लोग बोट क्लब और लेक व्यू पर पहुंचे. मौसम विभाग ने अगले 4 दिन तक राजधानी में तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. बता दें भोपाल के बड़े तालाब में जलस्तर 1661.35 फीट पहुंच गया है. अब यह सिर्फ 5.45 फीट खाली है.

ये खबर भी पढ़ें: MP को बड़ा झटका: डोपिंग टेस्ट में फेल हुईं गोल्ड मेडलिस्ट शालिनी चौधरी, अब छिनेगा मेडल, 2 साल का लगा बैन

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article