MP Weather Today: प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार को आंधी तूफान और ओलावृष्टि के भी आसार हैं. अचानक शुरू हुई बारिश से लोगों को गर्मी से जरूर राहत मिली है. अलग-अलग स्थानों पर बन रही नमी के कारण पूरे प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है. सुबह आसमान साफ रहने से तीखी धूप निकल रही है. दोपहर में बादल छाए रहते हैं वहीं शाम को बारिश हो रही है. इससे अधिकतर शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक बना हुआ है.
रीवा सतना सागर समेत कई जिलों में बारिश
गुरुवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक रीवा में 13, सतना में 10, दमोह में आठ, सिवनी में तीन, बैतूल, सागर एवं उमरिया में दो मिलीमीटर वर्षा हुई। प्रदेश में सबसे अधिक 43 डिग्री सेल्सियस तापमान टीकमगढ़ एवं शिवपुरी में दर्ज किया गया.
ये सिस्टम बारिश के लिए जिम्मेदार
वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ ईरान के आसपास द्रोणिका के रूप में बना हुआ है. वहीं पूर्वी राजस्थान पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है. पश्चिमी राजस्थान पर भी हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना हुआ है. इस चक्रवात से लेकर पश्चिमी मध्य प्रदेश से होकर पश्चिमी विदर्भ तक एक द्रोणिका मौजूद है. मध्य महाराष्ट्र पर भी हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना हुआ है। इस चक्रवात से लेकर दक्षिणी कर्नाटक तक एक द्रोणिका बनी हुई है.
आज कैसा रहेगा मौसम
IMD के अनुसार प्रदेश में अगले 24 घंटों में कई और जिलों में भी तेज बारिश की संभावना है. दमोह, रायसेन, सागर, पन्ना, रीवा, सतना, नरसिंहपुर, छतरपुर, सिंगरौली और छिंदवाड़ा जिलों में आने वाले 24 घंटे में बारिश हो सकती है. कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. इस दौरान भोपाल में तापमान 45 डिग्री और ग्वालियर में तापमान 47 डिग्री तक पहुंचने की उम्मीद है