MP Weather Today : बादल छटते ही फिर बढ़ी ठंड, सर्द हवाएं का सितम जारी

MP Weather Today : बादल छटते ही फिर बढ़ी ठंड, सर्द हवाएं का सितम जारी

भोपाल। MP Weather Today  एमपी में भले ही बारिश का दौर थम गया है। सूरज देवता दर्शन दे रहे हैं। लेकिन इसी बीच अब कंपकंपाने वाली ठंड का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने पहले ही 1 फरवरी से एक बार फिर तापमान में गिरावट की अशंका जताई थी। लेकिन शीत लहर के चलते प्रदेश Madhya Pradesh वासियों को ठंड का सितम एक बार फिर Cold Increased After Rain) झेलना पड़ रहा है। आपको बता दें गुरूवार यानि आज सुबह से ही शीत लहर हर जगह अपना असर दिखा रही है। प्रदेश के ​कई जिले इसकी चपेट में हैं।

मध्यप्रदेश में बारिश राहत MP Weather
कई दिनों तक लगातार चले बारिश के सिलसिले के बाद फिलहाल मध्य प्रदेश को इससे राहत मिलती दिख रही है. हालांकि, चंबल संभाग के जिलों के साथ दतिया, दमोह, टीकमगढ़, छतरपुर और निवाड़ी घना कोहरा छाने की संभावना जताई जा रही है। इससे एक बार फिर सर्दी में इजाफा हो सकता है।

बीते 24 के दौरान कैसा रहा मौसम — MP Weather
मौसम विभाग की रिपोर्ट पर नजर डालें तो बीते 24 घंटों में प्रदेश के सभी जिलों का मौसम शुष्क रहा। न्यूनतम तापमान की बात करें तो शहड़ोल में इसमें काफी गिरावट देखने को मिली। विशेष रूप से ग्वालियर, भोपाल, सागर में तापमान में गिरावट आई है। तापमान नर्मदापुरम रीवा में सामान्य से कम और शेष संभाग में सामान्य रहा है। हालांकि अधिकतर अगले कुछ दिनों तक अभी कोई खास परिवर्तन की उम्मीद नहीं है। सबसे कम तापमान राजगढ़ में 8 डिग्री, उमरिया और गुना में दर्ज किया गया।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password