MP Weather Today: आज रविवार के दिन प्रदेश में 45 से भी अधिक जिलों में अलग अलग स्थानों बारिश का दौर जारी है। इधर कुछ लोग मौसम में धूमने का प्लान बना रहे हैं तो कुछ लोग लगातार हो रही बारिश के कारण परेशान हो रहे हैं।
प्रदेश में सक्रिय मौसम प्रणालियों के कारण अगले 72 घंटों तक तेज बारिश का दौर जारी रहने वाला है। आज रविवार को भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन, चंबल, ग्वालियर, सागर संभाग के जिलों में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। अभी कुछ दिन बारिश का दौर जारी रहने वाला है। मौसम विभाग ने इसकी जानकारी भी दी है।
राजधानी में पूरा हुआ बारिश का कोटा
मौसम विभाग ने रविवार को मालवा-निमाड़ के साथ-साथ अन्य 14 जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। भोपाल में सीजन की बारिश का कोटा पूरा हो चुका है। शनिवार रात में 4 इंच से ज्यादा बारिश राजधानी में हो चुकी है। भोपाल के निचले कई इलाकों में घरों में पानी अंदर घुस गया है। इसी के साथ भदभदा डैम के दो और कलियासोत डैम के 13 में 4 गेट खोले जा चुके हैं।
तेज बारिश के बीच गिरा पेड़
राजधानी भोपाल के अंबेडकर नगर के पास एक कई साल पुराना पेड़ गिर गया है। इस पेड़ के गिरने से रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है। इसी के साथ पानी भरने के कारण इस्लाम नगर गांव का रास्ता बंद हो चुका है। कई इलाकों में रात में 2 से 3 घंटे बिजली भी गुल रही है। भोपाल में अभी भी लगातार तेज बारिश हो रही है।
इन जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने रविवार को उज्जैन, इंदौर, देवास, नीमच, मंदसौर, आगर मालवा, शाजापुर, सीहोर, रतलाम, झाबुआ, धार, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, सिवनी, अनूपपुर और सागर जिलों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी कर दी है। इसके साथ ही इन सभी जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।
MP में बाधों का जलस्तर (MP Weather Today)
इन जिलों में होगी तेज बारिश (MP Weather Today)
IMD ने भोपाल, विदिशा, राजगढ़, रायसेन, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, मैहर, कटनी, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी, बालाघाट, खंडवा, बुरहानपुर और निवाड़ी जिलों में भी तेज बारिश की संभावना जताई है। इसी के साथ प्रदेश के अन्य इलाकों में भी गरज-चमक के साथ हल्की-फुल्की बारिश होने के आसार हैं।
30 अगस्त प्रदेश में नया सिस्टम
मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे में प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में सिस्टम स्ट्रॉन्ग रहने वाला है। 26 अगस्त को यह आगे बढ़ेगा। इसके बाद धीरे-धीरे यह कमजोर होगा। जिससे बारिश की एक्टिविटी भी कम हो जाएगी। बंगाल की खाड़ी में 30 अगस्त से नया सिस्टम एक्टिव होगा। जिसके असर से एक बार फिर प्रदेश में बारिश का दौर शुरू होगा।
जन्माष्टमी पर प्रदेश में मौसम का हाल (MP Weather Today)
मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने सोमवार जन्माष्टमी के मौके पर भी बड़वानी, अलीराजपुर, रतलाम, झाबुआ और धार में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। देवास, मुरैना, मऊगंज, उज्जैन, इंदौर, खरगोन, सीधी और सिंगरौली में भी तेज बारिश का अनुमान है। भोपाल, विदिशा, ग्वालियर, जबलपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रह सकती है।
यह भी पढ़ें- Google पर भूलकर भी न करें ये सर्च: खानी पड़ सकती है जेल की हवा! सरकारी गाइडलाइन्स का करें पालन, जानें पूरी डिटेल