हाइलाइट्स
-
राजधानी में सुबह से तेज बारिश
-
इंदौर-उज्जैन में भी बारिश का अलर्ट
-
ये तीन मौसमी सिस्टम एक्टिव
MP Weather Today: मध्य प्रदेश में बारिश का दौर लगातार जारी है। आज सुबह से ही भोपाल में तेज बारिश हो गई। मौसम विभाग ने इंदौर-उज्जैन में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।
जानें क्या कहता है मौसम विभाग
एमपी मौसम विभाग की मानें तो मानसून द्रोणिका वर्तमान में गंगानगर, उत्तर प्रदेश, बिहार से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है. पाकिस्तान पर एक पश्चिमी विक्षोभ द्रोणिका के रूप में बना हुआ है. जिसके कारण प्रदेश में बारिश का दौर जारी है.
MP Weather Today: भोपाल-उज्जैन समेत कई शहरों में आज होगी बारिश, ये मौसमी सिस्टम एक्टिवhttps://t.co/dJoqeTPOsB#weather #weathernews #weatherupdate #mpweather #mpweatherupdate #mousam #heavyrain #heavyraininmp #rain #rainalert #bhopalweather pic.twitter.com/eC85ZJrw0C
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 15, 2024
कई जगह जोरदार बारिश होने की संभावना
अगले 48 घंटे प्रदेश में कई जगहों पर जोरदार बारिश होगी. बीते दिनों हुई बारिश से अब प्रदेश के नदी तालाबों का जलस्तर भी बढ़ने लगा है. नर्मदा, शिप्रा, कोलांस नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. प्रदेश के शेष क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बर्षा होने की संभावना है. बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात के एक-दो दिन में कम दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित होने के भी आसार हैं.
अगले 48 घंटे में होगी बारिश
मध्य प्रदेश में आज से 17 जुलाई तक पूरे प्रदेश बारिश का मौसमी सिस्टम एक्टिव है. जिसके चलते इन दिनों बारिश का दौर जारी है. अगले 48 घंटे में बिजली गिरने के आसार हैं. बता दें प्रदेश में अबतक एवरेज 25% (9.3 इंच) बारिश हो चुकी है. हालांकि यह औसत बारिश से 5% कम है. यानी अब तक 9.8 इंच बारिश होनी चाहिए थी.
रविवार को कहां-कहां हुई बारिश
मध्यप्रदेश में रविवार को ज्यादातर जिलों का मौसम सुहाना रहा. कई जिलों रुक रुककर तो कई जिलों में भारी बारिश हुई. देवास, खंडवा, भोपाल, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, जबलपुर, इंदौर, सीहोर, रायसेन, बैतूल, सागर, छिंदवाड़ा, बड़वानी, खरगोन, झाबुआ, हरदा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी और अनूपपुर में हल्की व तेज बारिश दर्ज की गई.
आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार 15 जुलाई को मध्यप्रदेश के ज्यादातर जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. बंगाल की खाड़ी में बनने जा रही चक्रवात की वजह से आने वाले दिनों में फिर जोरदार बारिश का दौर शुरू हो सकता है. इंदौर, उज्जैन, देवास, खंडवा व बुरहानपुर में तेज बारिश की संभावना है.
इन नदियों का जलस्तर बढ़ा
मध्यप्रदेश में इस समय रुक रुक कर बारिश हो रही है. हालांकि पिछले दिनों हुई बारिश से प्रदेश की नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है. प्रमुख नदी नर्मदा का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है. वहीं भोपाल के बढ़ा तालाब से जुड़ी कोलांस नदी में भी पानी एक फीट तक बढ़ गया है. जिससे प्रदेश के डैमों में पानी का स्तर बढ़ रहा है.
ये खबर भी पढ़ें: गुना में आरोपी की पुलिस कस्टडी में मौत: पारदी समाज की महिलाओं ने किया जमकर हंगामा, की आत्मदाह की कोशिश