MP Weather Today: छुट्टी के दिन टेंपरेचर देखकर निकलें बाहर, गर्म हवाएं बढ़ाएंगी परेशानी, 6 मई से बारिश के आसार

MP Weather Today: अगर आप भी संडे को घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो घर से बाहर निकलने से पहले टेंपरेचर जरूर देख लें.

MP Weather Today: छुट्टी के दिन टेंपरेचर देखकर निकलें बाहर, गर्म हवाएं बढ़ाएंगी परेशानी, 6 मई से बारिश के आसार

MP Weather Today: मध्य प्रदेश में चिलचिलाती धूप और तेज गर्मी ने सबको परेशान कर रखा है.  ऐसे में अगर आप भी संडे को घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो घर से बाहर निकलने से पहले टेंपरेचर जरूर देख लें. आज तेज गर्म हवाओं और लू से आपको परेशानी हो सकती है. ऐसे में देर शाम तक हीट वेव का असर रहेगा.  हालांकि शाम में बादलों की वजह से कहीं कहीं ठंडक हो सकती है. 

आज कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार 5 मई को भी प्रदेश के सभी जिलों में गर्मी का सितम रहेगा. दिन में तेज धूप लोगों को परेशान करेगी.  5 मई को ग्वालियर, दतिया, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, खरगोन और खंडवा में लू चलने की संभावना भी जताई गई है. भोपाल में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. वहीं,  इंदौर में 41 डिग्री, ग्वालियर में 41 डिग्री और जबलपुर में 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास तापमान रहने की संभावना है. 

शाम को बदल सकता है मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक कई जिलों में 5 मई की शाम को मौसम (MP Weather Today) का मिजाज बदल सकता है, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. मौसम विभाग की ओर से जारी की गई जानकारी के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है, जिस कारण मौसम में बदलाव होगा. ऐसे में 5 मई शाम से मौसम में हल्की ठंडक घुल सकती है. 

यह भी पढ़ें: Indore News : अक्षय बम के नाम वापस लेने के बाद HC पहुंची थी कांग्रेस, कांग्रेस नेता की याचिका खारिज

6-7 मई को बारिश के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने के कारण 6 और 7 मई को कई जिलों में हल्की बूंदां-बांदी और बारिश हो सकती है. सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, मैहर, अनूपपुर, शहडोल, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना में गरज चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं. वहीं,  भोपाल समेत कई जिलों में बू्ंदाबांदी हो सकती है.  इस महीने के तीसरे और चौथे सप्ताह में कई जिलों में बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं.

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article