आज से तरस खाएगी गर्मी: प्रदेश में कल से आंधी-बारिश का अलर्ट, इन जिलों में चलेगी लू; जानें आज कैसा रहेगा मौसम

MP Weather Update: एमपी में गर्मी का कहर जारी है. पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से आज गर्मी से थोड़ी राहत मिलने के आसार हैं.

नौतपा में जमकर तप रहा MP: ग्वालियर में आंधी के साथ बारिश, सीहोर में पारा 45 डिग्री के पार

MP Weather Update: एमपी में गर्मी का कहर जारी है. बीते दिन कई शहरों में पार 47 डिग्री के पार पहुंचा. गुरुवार को सीधी में रिकॉर्ड 48.2 डिग्री सेल्सियस तापमान पहुंचा. खजुराहो में 47 डिग्री, निवाड़ी में पृथ्वीपुर में 46.6 डिग्री. वहीं आज भी कई जिलों में लू चलने का आसार हैं. हालांकि पश्चिमी विक्षोभ के कारण आज गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है. वहीं कल से मध्यप्रदेश में आंधी-बारिश का अलर्ट है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1796372904634097836

बीते 24 घंटे कैसा रहा मौसम

छतरपुर में 46.5 डिग्री, सिंगरौली में 46.3 डिग्री, सतना में 45.7 डिग्री, शहडोल में 45.2 डिग्री, भोपाल में 42.4 डिग्री, इंदौर में 39.6 डिग्री, जबलपुर में 43.5 डिग्री, उज्जैन में पारा 41 डिग्री, शिवपुरी में 46 डिग्री, दतिया में 45.8 डिग्री और ग्वालियर में पारा 45.1 डिग्री सेल्सियस पहुंचा.

सक्रिय हुआ नया मौसमी सिस्टम

मध्य प्रदेश मौसम विभग के अनुसार हिमाचल के पास सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ आगे बढ़ते हुए गुरूवार को एमपी में भी सक्रिय हो गया है. पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत की तरफ आगे बढ़ रहा है. इसी के असर से दक्षिण-पश्चिम से लेकर पश्चिमी तक हवाएं चल रही हैं. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद प्रदेश में गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है.

आज कैसा रहेगा मौसम

आज ग्वालियर, मुरैना, भिंड और दतिया में पारा 45 डिग्री से अधिक रहने की संभावना है. वहीं भोपाल, सीहोर, रायसेन, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, विदिशा, सागर, निवाड़ी, टीकमगढ़, दमोह, छतरपुर, पन्ना, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली सहित बाकी जिलों में गर्मी का असर रहेगा. हालांकि बीते कुछ दिनों की तुलना में आज कुछ राहत मिलेगी.

यह भी पढ़ें: देश को नशा मुक्त करेगा गायत्री परिवार: सरकार और शांतिकुंज हरिद्वार के बीच MOU, 250 लोगों ने लिया नशा ना करने का संकल्प

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article