हाइलाइट्स
-
MP में 22 मई तक भीषण गर्मी
-
कई शहरों में पारा पहुंचा 47 पार
-
कहीं-कहीं आंधी-बारिश के भी आसार
MP Weather Today: मध्यप्रदेश में बारिश का दौर थम चुका है और अब तेज गर्मी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी हैं. आपको बता दें कि 22 मई तक भीषण गर्मी पड़ेगी। MP के कई शहरों में पारा 47 के पार पहुंच चुका है। वहीं राजधानी भोपाल की बात करें तो राजधानी में तापमान 41.8 डिग्री तक पहुंच गया है। इस समय प्रदेश में 2 सिस्टम एक्टिव जिसके असर से आधे प्रदेश में नमी छाई है और आधे प्रदेश में भयंकर गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिणी हवाओं ने मध्यप्रदेश को झुलसा रही हैं. वहीं राजस्थान में बना सिस्टम वीक होने से तेज गर्मी पड़ रही है.
MP Weather Today: गर्मी और हीट वेव से बढ़ीं लोगों की परेशानी, कई शहरों में तापमान 40 के पार#mpweatherupdate #weathertoday #weathernews #mpweather #weatherupdate
पूरी खबर यहाँ पढ़िए – https://t.co/84zSpK6OCw pic.twitter.com/U27gudcUwZ
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 19, 2024
आज कैसा रहेगा मौसम
आज छिंदवाड़ा, पांढुरना, सिवनी, मंडला और बालाघाट में बारिश की संभावना है. गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं. वहीं प्रदेश के 8 जिलों में लू और भयंकर गर्मी का असर देखने को मिलेगा. गुना, अशोकनगर, ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, मुरैना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में हीटवेव चलेगी. राजधानी भोपाल में कल तेज गर्मी पड़ेगी. 12-14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. जबलपुर में धूप-छांव रहेगी. हल्के बादल रहेंगे और गर्मी पड़ेगी. इंदौर में गर्मी से लोग परेशान होंगे। वहीं नर्मदापुरम में हल्की-बूंदाबांदी हो सकती है.
ये खबर भी पढ़ें: IRCTC Kashmir Tour Package: किफायती दामों में करें कश्मीर की सैर, रहना और खाना होगा फ्री,खर्च होंगे बस इतने कम रुपए
कई शहरों में 47 के पार होगा पारा
IMD के अनुसार आने वाले दिनों में गर्मी अपना रौद्र रूप दिखाएगी. 20 मई के बाद से इंदौर, भोपाल समेत मध्यप्रदेश के कई शहरों में अधिकतम तापमान 47 डिग्री के पार पहुंचेगा. वहीं न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सैल्सियस के बीच पहुंच सकता है. इससे हीट वेव के हालात बन सकते हैं. अगर हीट वेव चलेगी तो इसका असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ेगा.