MP Weather: एमपी के उज्जैन में रविवार को शिप्रा नदी में का जलस्तर अचानक बढ़ गया. जिसके चलते उज्जैन मे घाटों पर पानी बढ़ गया. कई छोटे-छोटे मंदिर डूब गए. मंदिर के पास पार्किंग में खड़ी तीन कारें बह गईं. वहां मौजूद लोगों ने कारों को पानी से निकाला. रविवार उज्जैन समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई. शाजापुर, सागर, भोपाल में भी बारिस हुई. राजधानी भोपाल के बड़े तालाब में भी पानी का स्तर बड़ने लगा. तालाब से जुड़ी कोलांस नदी में जलस्तर एक फीट बढ़ गया.
अगले 48 घंटे में होगी बारिश
मध्य प्रदेश में आज से 17 जुलाई तक पूरे प्रदेश बारिश का मौसमी सिस्टम एक्टिव है. जिसके चलते इन दिनों बारिश का दौर जारी है. अगले 48 घंटे में बिजली गिरने के आसार हैं. बता दें प्रदेश में अबतक एवरेज 25% (9.3 इंच) बारिश हो चुकी है. हालांकि यह औसत बारिश से 5% कम है. यानी अब तक 9.8 इंच बारिश होनी चाहिए थी.
रविवार को कहां-कहां हुई बारिश
मध्यप्रदेश में रविवार को ज्यादातर जिलों का मौसम सुहाना रहा. कई जिलों रुक रुककर तो कई जिलों में भारी बारिश हुई. देवास, खंडवा, भोपाल, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, जबलपुर, इंदौर, सीहोर, रायसेन, बैतूल, सागर, छिंदवाड़ा, बड़वानी, खरगोन, झाबुआ, हरदा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी और अनूपपुर में हल्की व तेज बारिश दर्ज की गई.
आगे कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार 15 जुलाई को मध्यप्रदेश के ज्यादातर जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. बंगाल की खाड़ी में बनने जा रही चक्रवात की वजह से आने वाले दिनों में फिर जोरदार बारिश का दौर शुरू हो सकता है. इंदौर, उज्जैन, देवास, खंडवा व बुरहानपुर में तेज बारिश की संभावना है.
इन नदियों का जलस्तर बढ़ा
मध्यप्रदेश में इस समय रुक रुक कर बारिश हो रही है. हालांकि पिछले दिनों हुई बारिश से प्रदेश की नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है. प्रमुख नदी नर्मदा का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है. वहीं भोपाल के बढ़ा तालाब से जुड़ी कोलांस नदी में भी पानी एक फीट तक बढ़ गया है. जिससे प्रदेश के डैमों में पानी का स्तर बढ़ रहा है.