हाइलाइट्स
-
आज 31 जिलों में बारिश का अलर्ट
-
अगले 3 दिन मध्य प्रदेश में बारिश का अलर्ट
-
अगले 3 घंटो में यहां होगी बारिश
MP Weather Today: मध्यप्रदेश में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। भोपाल और नर्मदापुरम में सुबह से ही तेज बारिश हो रही है। एमपी में अगले 72 घंटे झमाझम बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 31 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।
MP Weather Update: MP में तेज बारिश का ऑरेंज और यलो अलर्ट, भोपाल में सुबह से तेज बारिश का दौर जारी
#mpweatherupdate #weatherupdate #weathernews #weatherupdate #weatherupdatetoday #weather #heavyraininmp #barish #mousam #mousam_vibhag_samachar #bhopalweatherupdate #rain… pic.twitter.com/w0Ox6wymWV
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 21, 2024
आपको बता दें कि एमपी में एक बार फिर मानसून की एक्टिविटी तेज हो गई है, जिसके चलते प्रदेश में झमाझम बारिश हो रही है। बीते 24 घंटों में कई इलाकों में तेज बारिश हुई। इस दौरान कई जिलों में बिजली गिरने की घटनाएं भी सामने आईं।
शनिवार को रायसेन में 56, सिवनी में 39, मलाजखंड में 32, खजुराहो में 19, भोपाल में 9, जबलपुर में 7, नरसिंहपुर, नौगांव में 3, सागर, नर्मदापुरम में 2, बैतूल एवं छिंदवाड़ा में एक मिलीमीटर बारिश हुई।
प्रदेश में अगले 72 घंटे झमाझम बारिश के आसार
मध्यप्रदेश में 72 घंटे झमाझम बारिश (MP Weather Today) होगी। फिलहाल, मानसून ट्रफ, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के एक्टिव होने से आंधी-बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम बना है। इसी वजह से मध्यप्रदेश में अगले चार दिन तक झमाझम बारिश का दौर जारी रहेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक मानसून ट्रफ लाइन गुना से होकर गुजर रही है। वहीं एमपी में वेस्टर्न डिस्टरबेंस और साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर भी है। इधर बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया एक्टिव है।
भोपाल में सुबह से तेज बारिश: MP में 3 दिन जमकर बरसेंगे बदरा, इन 31 जिलों में अलर्ट; अगले 3 घंटो में यहां होगी बारिशhttps://t.co/f47h78uV7g#mpweather #weathernews #weatherupdate #weatherupdatetoday #weather #heavyraininmp #barish #mousam #mousam_vibhag_samachar… pic.twitter.com/6Rt65iSzrC
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 21, 2024
प्रदेश का पूर्वी हिस्से में 19 प्रतिशत कम बारिश
मध्यप्रदेश में 21 जून को मानसून पहुंचा था, तब से अभी तक प्रदेश में लगभग 290 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। ये बारिश प्रदेश में हुई बारिश के कोटे से 6 प्रतिशत कम है।
हालांकि, पूर्वी हिस्से में अभी भी सूखा जैसी स्थिति है। यहां 18% कम बारिश हुई है जबकि पश्चिमी हिस्से में 7% ज्यादा बारिश दर्ज की गई। ओवरऑल बात करें तो अब तक प्रदेश में 6% बारिश कम हुई है। चूंकि अगले 3 दिन भारी बारिश का अलर्ट है इसलिए यह आंकड़ा बढ़ जाएगा।
आज इन जिलों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग ने आज कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिसमें बालाघाट, दमोह, श्योपुर कलां, अशोकनगर, गुना, उज्जैन,विदिशा, आगर, राजगढ़, अशोकनगर, सागर, महाकालेश्वर, शाजापुर, रतलाम, नीमच, मंदसौर, नर्मदापुरम पचमढ़ी शामिल हैं।
वहीं खंडवा,ओंकारेश्वर, बुरहानपुर, नरसिंहपुर, मंडला,जबलपुर, बैतूल, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना पेंच, अनुपपुर अमरकंटक, डिंडोरी में बिजली के साथ हल्की आंधी आने की संभावना है।
सीधी, सिंगरौली, खरगोन महेश्वर, बड़वानी बावनगजा, अलीराजपुर, शिवपुरी, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, दतिया रतनगढ़ में बारिश होने की संभावना है।
अगले 3 घंटों में यहां होगी बारिश
मौसम विभाग ने अगले 3 घंटों में बड़वानी, भोपाल, बुरहानपुर, देवास, धार, हरदा, खंडवा (पूर्वी निमाड़), खरगोन (पश्चिम निमाड़), शाजापुर, उज्जैन में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने के साथ भारी बारिश (MP Weather Today) होने का अलर्ट जारी किया है।
ये खबर भी पढ़ें: उज्जैन में 41 दिन संडे को भी खुलेंगे स्कूल: सीएम मोहन यादव ने लिया फैसला, जानें वजह