भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी में आज बारिश के बाद बदला नज़ारा दोपहर को काफी गर्मी और उमस थी लेकिन शाम होते ही मौसम सोहाना हो गया जिसके बाद बारिश हुई। जिससे भोपालवासियों को को गर्मी से राहत मिली है। मानसून आने से पहले यहां प्री-मानसून की हरकत शुरू हो गई है। इससे पहले मौसम विभाग ने प्रदेश के तीन जिलों में भारी बारिश अलर्ट जारी किया गया है। इसी के साथ प्रदेश में प्री मॉनसून एक्टिविटी तेज होती नजर आ रही हैं। आपको बता दें बीते दिन भी शाम करीब 7 बजे से बाबा की नगरी उज्जैन में भारी बारिश हुई है। यहां हुई झमाझम बारिश ने लोगों के आवागमन को प्रभावित किया है।
इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश —
मॉनसून के पहले अलीराजपुर ,बड़वानी और झबुआ में भारी बारिश का अलर्ट।