Advertisment

MP में रातें हुई ठंडी: अमरकंटक-पचमढ़ी में ज्‍यादा ठंड, दूसरे सप्‍ताह में गिर सकता है दिन का तापमान, जानें मौसम का हाल

MP Weather Today: मध्य प्रदेश में नवंबर की शुरुआत के साथ ही रातें ठंडी होने लगी हैं। आपको बता दें कि ज्यादातर शहरों का रात

author-image
Aman jain
MP Weather Today

MP Weather Today

MP Weather Today: मध्य प्रदेश में नवंबर की शुरुआत के साथ ही रातें ठंडी होने लगी हैं। आपको बता दें कि ज्यादातर शहरों का रात का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया है।

Advertisment

प्रदेश के सबसे ठंडे इलाकों की बात की जाए तो अनूपपुर का अमरकंटक और नर्मदापुरम का पचमढ़ी सबसे ठंडे रहे हैं। यहां का तापमान 13 डिग्री से भी कम हो गया है।

5 प्रमुख शहरों की बात की (MP Weather Today) जाए तो तो ग्वालियर में भोपाल और जबलपुर की तुलना में ठंड कम है और यहां रात का पारा 17 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है। वहीं इंदौर और उज्जैन में यह तापमान लगभग 18 डिग्री सेल्सियस पर बना हुआ है।

मौसम विभाग ने दी जानकारी

मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी हवाओं के प्रभाव से ग्वालियर और चंबल संभाग सबसे ठंडे रहते हैं, लेकिन अभी ठंड की शुरुआत होने के कारण भोपाल और जबलपुर की तुलना में ग्वालियर में ठंड कम है।

Advertisment

रविवार और सोमवार की दरमियानी रात में भोपाल और जबलपुर का तापमान 17 डिग्री सेल्सियस पर रहा, जबकि ग्वालियर में 17.3 डिग्री, उज्जैन में 18.3 डिग्री और इंदौर में 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें- इंदौर में मस्जिद पर पोस्टर को लेकर विवाद: विजयवर्गीय का बयान,अशांति फैलाने वालों को उल्टा लटकाकर शहर में घुमाऊंगा

इन शहरों में दर्ज किया इतना तापमान

आपको बता दें कि रविवार-सोमवार की रात बैतूल और सतना में तापमान 16.7 डिग्री, खजुराहो, टीकमगढ़ और नौगांव में 17 डिग्री, रायसेन में 17.2 डिग्री, खरगोन में 17.8 डिग्री, खंडवा में 18 डिग्री, सिवनी में 18.4 डिग्री, गुना में 19 डिग्री, रतलाम में 19.2 डिग्री, नर्मदापुरम में 19.4 डिग्री, धार में 19.5 डिग्री और दमोह में 19.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सोमवार-मंगलवार की रात में भी (MP Weather Update) इसी तरह का मौसम बना रहा।

Advertisment

रात में 20 और दिन में 30 डिग्री तापमान

प्रदेश में रात का तापमान 20 डिग्री से कम जबकि दिन का (MP Weather Update) तापमान 30 डिग्री से ज्‍यादा बना हुआ है। सोमवार को पचमढ़ी में दिन का तापमान 27.2 डिग्री और मलाजखंड में 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अन्य शहरों में यह तापमान 30 डिग्री से ऊपर रहा।

दूसरे सप्‍ताह से बढ़ सकती है ठंड

मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर भारत में बर्फबारी होने के बाद पूरे मध्यप्रदेश में ठंड बढ़ने लगती है। इस बार भी नवंबर के दूसरे सप्ताह में उत्तर से ठंडी हवाओं के (MP November Weather Update) आने की संभावना है, जिससे ठंड का असर और तेज हो जाएगा। पिछले 10 सालों से इसी तरह का रुझान देखने को मिल रहा है।

ऐसा होता है नवंबर का हाल (MP Weather Today)

नवंबर में दक्षिण-पश्चिम मानसून के विदा होने के बाद प्रदेश का मौसम सामान्य हो जाता है, लेकिन आसमान अक्सर बादलों से घिरा रहता है।

Advertisment

अक्टूबर जैसी उमस (MP November Weather Update) नहीं रहती और रात के तापमान में गिरावट शुरू हो जाती है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के प्रभाव से ग्वालियर, चंबल, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, और जबलपुर सहित कई क्षेत्रों में हल्की बारिश भी होती है। दिन का तापमान करीब 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचता है, जबकि रात में यह 15 डिग्री से नीचे आ जाता है।

यह भी पढ़ें- विराट का बर्थडे: फिटनेस किंग कोहली को बचपन में सिल्वर सूट पहनाकर शादी में ले जाते थे घर वाले, आज 36वां जन्मदिन मना रहे

madhya pradesh bhopal bhopal news mp weather MP news mp weather update indore Indore News bhopal weather Gwalior News indore weather मौसम Bhopal Winter" mp winter Bhopal Temperature MP November 4 Weather Update Indore Temperature
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें